पंजाब किंग्स लगातार 4 मैचों में 200+ स्कोर करने वाली पहली आईपीएल टीम बनी

Share

मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम के इतिहास में पहली दफा 200+ का स्कोर चेज कर मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया है। इससे पहले T-20 फॉर्मेट में कोई भी टीम इस ग्राउंड पर यह कारनामा नहीं कर सकी थी। पंजाब किंग्स ने इस मुकाबले में 214/3 रन बनाए। यह लगातार चौथा मुकाबला था।

जब पंजाब ने 200 से ज्यादा का स्कोर बनाया। वह लगातार 4 मैचों में ऐसा करने वाली पहली आईपीएल टीम बन गई। हालांकि बाद में ये रन भी कम पड़ गए। MI की यह टूर्नामेंट में पांचवीं जीत रही। मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव की धमाकेदार पारियों के बाद तिलक वर्मा और टिम डेविड ने शानदार अंदाज में मैच को फिनिश किया।

मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पंजाब ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 214 रन बनाए। मुंबई ने 18.5 ओवर में 4 विकेट पर 216 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया।

लियाम लिविंगस्टोन और जितेश शर्मा ने खेलीं तूफानी पारियां

पंजाब के लिए विस्फोटक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन और विकेटकीपर जितेश शर्मा ने तूफानी पारियां खेलीं। लिविंगस्टोन ने 42 गेंद पर नाबाद 82 और जितेश ने 27 गेंद पर नाबाद 49 रन बनाए। लिविंगस्टोन ने अपनी पारी में 7 चौके और 4 छक्के लगाए। वहीं, जितेश ने 5 चौके और 2 छक्के लगाए। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 119 रन की साझेदारी की।

पंजाब के लिए कप्तान शिखर धवन ने 20 गेंद पर 30 और मैथ्यू शॉर्ट ने 26 गेंद पर 27 रन की पारी खेली। प्रभसिमरन सिंह 9 रन ही बना सके। मुंबई के लिए पीयूष चावला ने 4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट लिए। अरशद खान को 48 रन लुटाने के बाद 1 सफलता मिली।

मुंबई के सबसे घातक हथियार माने जा रहे जोफ्रा आर्चर ने 4 ओवर में 56 रन लुटा दिए लेकिन फिर भी उन्हें 1 विकेट तक नहीं मिला। मुंबई के फैंस को जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में आर्चर से ढेरों उम्मीदें थीं, लेकिन अबतक सारी उम्मीदें टूटती हुई नजर आई हैं।

ये भी पढें: IPL 2023 : चेन्नई और लखनऊ का मैच बारिश के कारण रद्द हुआ