बड़ी ख़बर

टैक्स स्लैब में छूट 12 लाख कर दिया, लेकिन कितने लोग इतना कमा रहे? बजट पर बोलीं प्रियंका गांधी

Priyanka Gandhi on Budget : आज निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया है। इस बजट में महिलाओं, युवाओं, किसानों के लिए ऐलान हुए हैं। टैक्स स्लैब में छूट दी गई है। निर्मला सीतारमण ने कहा कि 7 करोड़ टैक्स भरते हैं, लेकिन 135 करोड़ लोग इतना कमा ही नहीं पाते कि वो टैक्स भरेंगे।

प्रियंका गांधी ने चांदनी चौक में आयोजित जनसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किये गये आम बजट पर तंज कसते हुए कहा कि ठीक है। टैक्स स्लैब में छूट 12 लाख कर दिया अपने बजट में, लेकिन कितने लोग इतना कमा रहे? 7 करोड़ टैक्स भरते हैं, लेकिन 135 करोड़ लोग इतना कमा ही नहीं पाते कि वो टैक्स भरेंगे। मुझे याद है कि 100 ग्राम मक्खन 12 रुपए में मिलता था. दूध के दाम कहां पहुंच गए, आज कितने का है?

नई स्कीम का ऐलान

आपको बता दें कि आज निर्मला सीतारमण ने आम बजट पेश किया है। दलित और आदिवासी समुदाय की महिलाओं के लिए घोषणा की गई है। उनके लिए नई स्कीम का ऐलान हुआ है। युवाओं की बात करें तो मेडिकल में 5 साल में 75 हजार सीटें बढ़ेंगी। आईआईटी पटना का विस्तार भी किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : कैबिनेट मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद ने ग्रामीण ओलंपिक का किया उद्घाटन

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button