Prayagraj News : मदरसे में छप रहे थे नकली नोट, घंटो तक चली मौलवियों से पूछताछ

Prayagraj News
Prayagraj News : मदरसे में नकली नोट छापने वाले मौलवी रिमांड पर 7 घंटे तक हुई पूछताछ की गई। कब्रिस्तान में छिपाकर रखते थे नकली नोट छापने वाला कागज। प्रयागराज के जामिया हबीबी मदरसे में 28 अगस्त को पुलिस ने रेड डालकर 1.30 लाख रुपये के नकली नोट बरामद किए थे।
प्रयागराज मदरसे में मौलवी से बरामद किए नकली नोट छापने वाले कागज के दो बंडल। बुधवार को मौलवी तफसीरूल समेत चार आरोपियों को कस्टडी रिमांड पर 7 घंटे तक पूछताछ की गई। जिसमें एटीएस की टीम भी सिविल लाइंस थाने पहुंची और चारों से पूछताछ की। मंगलवार सुबह नौ बजे सिविल लाइंस पुलिस की एक टीम नैनी जेल पहुंची थी, चारों आरोपियों मौलवी मोहम्मद तफसीरुल आरिफीन, जाहिर खान उर्फ अब्दुल जाहिर, अफजल व शाहिद को कस्टडी रिमांड पर लिया गया। इसके बाद उन्हें थाने लाकर पूछताछ शुरू की गई, करीब दो घंटे तक उनसे सवाल-जवाब किए गए।
नकली नोट के कागज किए बरामद
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इसी दौरान आरोपियों ने बताया कि नकली नोट छापने में वह जिस कागज का इस्तेमाल करते थे, उसके दो बंडल दरियाबाद कब्रिस्तान में छिपाकर रखे हैं। इस पर पुलिस उन्हें वहां ले गई और फिर उनकी निशानदेही कागज के दो बंडल बरामद कर लिए। इन्हें झाड़ियों के पीछे पॉलीथिन में लपेटकर रखा गया था। इसके बाद उन्हें वापस थाने लाया गया, यहां कस्टडी रिमांड के दौरान चारों आरोपियों से 7 घंटे तक पूछताछ हुई।
आरोपियों ने पूछताछ में यह भी बताया कि कुशीनगर में बरामद हुए नकली नोट यहीं मदरसे में छपे थे। आरोपियों से नकली नोट के इंटरनेशनल कनेक्शन की बात पर भी सवाल किए गए। नकली नोट गिरोह में और कौन – कौन शामिल था, किन राज्यों में सप्लाय होती थी ? इस पर भी सवाल किए गए।
यह भी पढ़ें : Rashifal : जानें अपना आज का राशिफल, इन बातों का रखें खास ध्यान
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप