Azam khan:  सुप्रीम कोर्ट से आजम खान को बड़ा झटका, न्यायलय ने सभी बड़ी मांगो से किया इनकार

Share

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान को लेकर बड़ी ख़बर सामने आई है, सुप्रीम कोर्ट ने उन सभी याचिकाओं को लेकर सुनवाई करने से मना कर दिया है। जिसमें आजम खान ने यूपी में दर्ज हुए सभी मुकदमों को उत्तर प्रदेश से बाहर ट्रांसफर करने की मांग की हैं। दरअसल सपा नेता आजम खान ने अपने ऊपर चल रहे केस को लेकर सुप्रीम कोर्ट में  मांग की थी। कि उनके खिलाफ चल रही सभी मुकदमों को राज्य से बाहर ट्रांसफर कर दिया जाए। सपा नेता आजम खान ने कहा, कि ऐसा लगता है कि यूपी में उन्हें न्याय नही मिल पाएगा। ऐसें में सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इनकार कर दिया।   

आखिर क्या था पूरा मामला जानें

साल 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान जब आजम खान एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। तभी संबोधन में उन्हें सुनने के लिए काफी लोगों की भीड़ आई हुई थी। इस दौरान आपत्तिजनक और भड़काऊ भाषण देने के मामले में आजम खान पर केस दर्ज किया गया था। उन्हें दोषी करार किया गया और तीन साल कि सजा सुनाई थी। इसी कड़ी में अब आजम की सभी याचिकाओं को खारिज कर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आजम खान पर दर्ज केस की सुनवाई  उत्तर प्रदेश में ही होगी।