Jharkhand में बढ़ते corona संक्रमण से दहशत में लोग, राज्य सरकार ने लिया पाबंदियों को बढ़ाने का फैसला

Chief Minister Hemant Soren
नई दिल्लीः कोरोना वायरस और नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के प्रकोप को पूरे देश में साफ देखा जा सकता है। इसके बढ़ते हुए संक्रमण को ध्यान में रखते हुए देश के ज्यादातर राज्यों ने नए दिशा-निर्देश भी जारी किए है। इसके साथ ही तमाम पाबंदियां भी लागू कर दी गई है। अब झारखंड की बात करें तो ओमिक्रोन के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है।
मालूम हो कि झारखंड (jharkhand covid cases) में जांच के लिए भुवनेश्वर (Bhubaneswar) के इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज (institute of life sciences) भेजे गए 87 नमूनों में से 14 में ओमीक्रॉन संक्रमण पाया गया है। इस दौरान राज्य में करीब 33 हजार 89 कोविड मरीजों को इलाज चल रहा है। जबकि रिकवरी रेट घटकर 90.4-8 फीसदी पर आ गया है।
इस बीच, राज्य सरकार (Jharkhand Government) ने महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए इस महीने की 31 तारीख तक पाबंदियों को बढ़ाने का फैसला किया है। यह अहम जानकारी राज्य सरकार ने एक ट्वीट के जरिए दी है। आपको बता दें कि इससे पहले सभी शिक्षा संस्थानों के लिए अवकाश पहली जनवरी से 16 जनवरी तक घोषित किया गया था।