Chhattisgarhराज्य

शिकागो में छत्तीसगढ़ ने मचाया धमाल! मिस्टर-मिसेज NRI से लेकर लोकनृत्य तक – जानिए सम्मेलन की हर धमाकेदार झलक

NACHA Conference 2025 : 2 अगस्त 2025 की शाम शिकागो की गलियों में कुछ अलग ही रौनक का माहौल था. छत्तीसगढ़ की मिठास, बोली की मिठास और अपनापन का एहसास हर कोने में घुला हुआ था. जिसकी वजह थी NACHA (नॉर्थ अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन) द्वारा आयोजित तीसरा अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन, जिसमें अमेरिका और दुनिया भर से छत्तीसगढ़ी प्रवासी एक छत के नीचे जुटे थे. ये कोई साधारण मिलन नहीं था. इस मंच पर बात हुई संस्कृति की, शिक्षा की, विकास की और वो सब कुछ जो हमें अपनी मिट्टी से जोड़े रखता है.

वहीं सजी-धजी शाम, छत्तीसगढ़ी नृत्य, स्वादिष्ट भोज, और ढेर सारी दिलचस्प बातों ने इस सम्मेलन हर पल छत्तीसगढ़ की खुशबू का अहसास कराया है. अब आप भी इस सफर का हिस्सा बनिए और जानिए कि कैसे एक छोटा सा राज्य, विदेश की धरती पर इतने बड़े दिलों को एक सूत्र में बांध लाया!

राज्यपाल का स्नेह, बच्चों का सम्मान

इस कार्यक्रम की शोभा छत्तीसगढ़ के माननीय राज्यपाल श्री रमेन डेका ने बढ़ाई. उन्होंने न सिर्फ NACHA के प्रयासों की दिल से सराहना की, बल्कि प्रवासी छत्तीसगढ़ियों को राज्य के विकास से जुड़ने का खुला न्योता भी दिया. इतना ही नहीं, तालियों की गड़गड़ाहट उस वक्त और तेज हो गई जब 18 NRI बच्चों को शिक्षा और समाजसेवा के लिए सम्मानित किया गया. ये बच्चे न केवल विदेश में पढ़ रहे हैं, बल्कि छत्तीसगढ़ का नाम भी रोशन कर रहे हैं.


NACHA के प्रोजेक्ट्स कुछ हटकर सोच

अब बात थोड़ी सी सीरियस लेकिन प्रेरणादायक है. NACHA ने अपने दो बड़े प्रोजेक्ट्स पेश किए:

साथ ही, NACHA की फाइनेंशियल रिपोर्ट और मेंबरशिप प्रोसेस को भी ओपन किया गया. जिसको देखते हुए साफ कहा जा सकता है कि सब कुछ ट्रांसपेरेंट और साफ-सुथरा था.


मिस्टर और मिसेज NRI – छत्तीसगढ़ी स्टाइल में

अब आई सबसे मजेदार बात – मिस्टर और मिसेज छत्तीसगढ़ एनआरआई 2025 की प्रतियोगिता.

  • मिसेज का ताज गया शशि साहू के सिर, जो भिलाई की हैं और अब शिकागो की शान हैं.
  • मिस्टर बने नील जोसेफ, जिनका नाता कोरबा से है लेकिन ठिकाना है लॉस एंजेलेस.

हालांकि इन दोनों ने न केवल रैंप वॉक की, बल्कि छत्तीसगढ़ी अंदाज में अपने हुनर और विचारों से सभी का दिल जीत लिया.


मंत्री जी आए, Vision 2047 लाए

जिसके बाद शाम को मंच पर आए छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओमप्रकाश चौधरी. उन्होंने राज्य का विजन 2047 पर बात की और सभी लोगों के सामने विजन 2047 सबके सामने रखा और कहा कि कैसे राज्य सरकार शिक्षा, तकनीक, उद्योग और युवाओं पर फोकस कर रही है. उन्होंने एलान करते हुए बताया कि जल्द ही छत्तीसगढ़ में NRI कॉन्क्लेव आयोजित किया जाएगा, ताकि प्रवासी छत्तीसगढ़ियों को राज्य के विकास में भागीदार बनाया जा सके.


डांस, म्यूज़िक और दिल से जुड़ाव

इस कार्यक्रम की शाम तब यादगार बन गई जब छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य और रंग-बिरंगी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां मंच पर उतरीं. हर परफॉर्मेंस में था अपनापन, जोश और छत्तीसगढ़ की माटी की खुशबू. जिसके बाद जब स्टेज पर गायक अनुराग सिंह आए तो माहौल देखने वाला था. जहां एकदम झन-झन झनाकार! उन्होंने छत्तीसगढ़ी और बॉलीवुड गीतों से ऐसा समां बना दिया कि हर उम्र का दर्शक झूमने लगा.


आखिरी बात सम्मेलन से मिला क्या?

हालांकि इस पूरे आयोजन ने एक बात साफ कर दी कि छत्तीसगढ़ सिर्फ एक राज्य नहीं, एक संवेदना है, एक परिवार है. फिर चाहे हम कहीं भी चले जाएं, कहीं भी जा कर रह लें छत्तीसगढ़ हमारे दिलों में धड़कता है.

यह भी पढ़ें : दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी, 10 अगस्त तक अलर्ट

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button