धोनी के निचले क्रम पर उतरने और फिनिशिंग काबिलियत पर उठने लगा सवाल, कोच फ्लेमिंग ने उठाया राज से पर्दा

धोनी की बल्लेबाजी पर उठने लगा सवाल
MS Dhoni : आईपीएल का 18वां सीजन चल रहा है, हर साल आईपीएल के नए सीजन के शुरू होने से पहले महेंद्र सिंह धोनी की चर्चा न हो ऐसा नहीं देखा गया है। हर साल की तरह इस साल भी धोनी सोशल मीडिया पर चर्चाओं में बने हुए हैं। लेकिन इस बार मामला थोड़ा अलग है, फैंस के साथ-साथ पूर्व खिलाड़ी भी धोनी के 8वें और 9वें नंबर पर बल्लेबाजी क्रम उतरने और उनकी फिनिशिंग काबिलियत पर सवाल उठा रहे हैं।
8वें और 9वें नंबर पर उतरने से टीम को नुकसान
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम को 5 बार खिताब जिताने वाले पूर्व कप्तान धोनी इस सीजन कभी वो 8वें नंबर पर उतरते हैं, तो कभी 9वें नंबर पर खिसक जाते हैं। इसका नतीजा उनकी टीम को भुगतना पड़ रहा है।
चेन्नई को 3 में से 2 मिली हार
चेन्नई टीम ने अब तक इस सीजन में 3 मैच खेले, जिसमें से सिर्फ एक ही जीत मिली है। दो मुकाबलों में उसे हार मिली है, इन सभी 3 मैचों में धोनी ने 46 रन बनाए हैं। इसमें नाबाद 30 रन उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है. इन सबके बीच फैन्स यह जानने को आतुर होंगे कि आखिर धोनी इतनी नीचे बैटिंग करने क्यों आ रहे हैं?
कोच फ्लेमिंग ने बताया सच
इसका जवाब अब चेन्नई टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने ही दे दिया है। एक मीडिया इंटरव्यू फ्लेमिंग ने बताया कि धोनी इस समय घुटने की चोट से जूझ रहे हैं। उनकी चोट पूरी तरह ठीक नहीं हुई है, यही वजह भी है कि धोनी के लिए 10 ओवर बल्लेबाजी करना मुश्किल है। ऐसे में धोनी ओवर के हिसाब से बैटिंग करने आते हैं।
उन्होंने कहा, ‘यदि मैच आज (30 मार्च) की तरह सामान्य सा है, तो वह जल्दी उतरते हैं। इसके अलावा दूसरे मौकों पर वह अन्य प्लेयर्स को सपोर्ट करेंगे और उनके लिए मौके बनाएंगे। मैंने पिछले साल भी कहा था कि वह हमारे लिए बेशकीमती हैंय़ लीडिंग और विकेटकीपिंग के साथ उनका 9-10 ओवर में उतरना ठीक नहीं है।’
सहवाग ने फिनिशिंग काबिलियत पर उठाए सवाल
सहवाग का कहना है कि उन्हें याद नहीं कि हाल के समय में धोनी ने कब टीम को मैच जिताए हैं। उन्होंने क्रिकबज से कहा, “20 में 40 रन बनाना मुश्किल काम है। चाहे कोई खिलाड़ी कितना भी बड़ा क्यों न हो, यह मुश्किल काम है। आप एक या दो मौकों पर जीतते हैं, बस इतना ही। मुझे याद है कि धोनी ने अक्षर पटेल की गेंद पर 24 या 25 रन बनाए थे और एक बार धर्मशाला में उन्होंने इरफान पठान की गेंदों पर 19 या 20 रन बनाए थे।”
उन्होंने अपनी बात जारी रखते हुए कहा, “आप बस एक या दो मैच याद रख सकते हैं। कोई भी हालिया मैच आपको याद नहीं आता। पिछले पांच सालों से सीएसके 180 से ज़्यादा का स्कोर नहीं बना पाई है।”
ये भी पढ़ें: मुरादाबाद में नमाजियों को रोकने पर हंगामा, पुलिस से हुई तीखी नोकझोंक…लगाए धर्मिक नारे, मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप