Bihar : गुरुजी ने रसगुल्ले नहीं खिलाए तो छात्र तमतमाए, रास्ते में रोका फिर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

Misbehavior with Teachers
Share

Misbehavior with Teachers : बिहार के बक्सर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक अजीब मामला सामने आया है. यहां एक छात्रों ने शिक्षकों की पिटाई कर दी. बताया गया कि छात्र रसगुल्ले न मिलने से नाराज थे. मामला पुलिस थाने पहुंच गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

मुरार इलाके के एक सरकारी स्कूल की घटना

घटना जिले के मुरार इलाके में स्थित सरकारी हाई स्कूल की बताई जा रही है. बताया गया कि गुरुवार को स्कूल में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम मनाया जा रहा था. इसके बाद मिष्ठान के रूप में विद्यार्थियों को रसगुल्ले वितरित किए गए. अचानक गेट के बाहर खड़े छात्रों ने रसगुल्ले मांगे तो उन्हें रसगुल्ले देने से मना कर दिया गया.

पुलिस ने लिया मामले का संज्ञान

इस पर इन छात्रों में रोष पनप गया. उन्होंने शिक्षकों को उनके घर जाने वाले रास्ते पर रोक लिया. इसके बाद दौड़ा-दौड़ा कर शिक्षकों को पीटा गया. मामले में हंगामा होने पर सूचना पुलिस को मिली. पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद स्कूल प्रिंसिपल और टीचर्स को थाने बुलाया गया. शिक्षकों द्वारा बताया गया कि स्कूल के छात्रों को रसगुल्ले बांटे जा रहे थे. इसी बीच बाहरी छात्र गेट के बाहर खड़े होकर मिष्ठान की मांग करने लगे. उन्हें मना कर दिया गया. इसके बाद छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया. इन गुस्साए छात्रों ने शिक्षकों से बदसलूकी की. उन्हें घर जाते समय रास्ते में रोका और दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. घटना के बाद से सभी आरोपी छात्र फरार हैं.

यह भी पढ़ें : मौसम विभाग ने इन राज्यों में जताई भारी बारिश की संभावना, जानें अपडेट…

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप