मौसम विभाग ने इन राज्यों में जताई भारी बारिश की संभावना, जानें अपडेट…
Weather Update : हिंद महासागर में बंगाल की खाड़ी में देखने मिली हलचल ने बारिश की संभावना को बढ़ा दिया है. इसके चलते मौसम विभाग की ओर से दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में भी बारिश की संभावना जताई जा रही है.
वहीं पश्चिम बंगाल, ओडिशा और मध्य-पूर्वी भागों में तेज बारिश का अनुमान है. इस सूचना के बाद इन इलाकों का प्रशासन जल भराव की समस्या से निपटने की तैयारी में जुटा है.
बताया गया कि बंगाल की खाड़ी में निम्न दाब के चलते इन इलाकों मे भारी बारिश की संभावना है. पड़ोसी देश बांग्लादेश में भी इसका असर देखने को मिलेगा. वहीं उत्तर भारत में ही इसका हल्का प्रभाव पड़ सकता है. इसमें हरियाणा, दिल्ली, यूपी, बिहार और झारखंड शामिल हैं.
इस हलचल की वजह से शुक्रवार को ओडिशा में बारिश हुई. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अगले दो से तीन दिन में इसकी वजह से बारिश का अनुमान है. पश्चिम-उत्तरपश्चिम इससे प्रभावित हो सकता है. वहीं क्योंझर, सुंदरगढ़, झारसुगुड़ा, संबलपुर, बारगढ़, देवगढ़, अंगुल में मूसलाधार बारिश की संभावना है. ओडिशा के एसआरसी ने बालासोर, भद्रक, मयूरभंज और केंद्रपाड़ा में कुछ स्थानों पर झमाझम बारिश की संभावना जताई है. एसआरसी ने जिलाधिकारियों को नालियों और जल निकासी व्यवस्था चेक करने के लिए कहा है. जल जमाव की स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त पंप की व्यवस्था करने पर जोर दिया है.
यह भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल की घटना पर बिहार में भी डॉक्टर्स का प्रदर्शन जारी, इलाज न मिलने से मरीज परेशान
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप