पश्चिम बंगाल की घटना पर बिहार में भी डॉक्टर्स का प्रदर्शन जारी, इलाज न मिलने से मरीज परेशान

Protest of Doctors in Bihar
Share

Protest of Doctors in Bihar : पश्चिम बंगाल के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुई घटना के बाद से बिहार के डॉक्टर्स में भी रोष है. डॉक्टर्स के हड़ताल पर जाने से मरीजों के सामने इलाज का संकट खड़ा हो गया है. वहीं डॉक्टर्स पंश्चिम बंगाल में हुई भीभत्स घटना में आरोपियों को सजा और न्याय की मांग को लेकर लामबंद हैं. यह हाल प्रदेश की राजधानी से लेकर अन्य जिलों के अस्पतालों तक है. भागलपुर में भी डॉक्टर्स प्रदर्शन कर रहे हैं. मरीजों के परिजनों ने नाराजगी जाहिर करते हुए सड़क जाम की.

एम्स में ओपीडी सेवा ठप

पटना में IGIMS में जूनियर डॉक्टरों ने इमरजेंसी सेवा को ठप कर दिया है। मरीजों के साथ उनके परिजनों को भी काफी परेशानी हो रही है। नाराज परिजनों ने IGIMS गेट के सामने बेली रोड को जाम किया है। वे नारेबाजी कर रहे हैं। इधर, पीएमसीएच में भी इमरजेंसी सेवा बंद कर दी गई है। एम्स में ओपीडी सेवा ठप हैं।

एसोसिएशन के साथ मीटिंग की जा रही

IGIMS के मेडिकल सुपरिटेंडेंट मनीष मंडल ने बताया कि डॉक्टर्स एसोसिएशन ने लिखित में दिया था कि इमरजेंसी सेवाएं बंद नहीं की जाएगी। लेकिन आज कुछ जूनियर डॉक्टरों ने इमरजेंसी सेवा बंद करवा दिया है। डॉक्टरों से बात करने के लिए एसोसिएशन के साथ मीटिंग की जा रही है। फिलहाल, IGIMS में इमरजेंसी सेवा बंद है। IGIMS में मरीज के साथ आई एक महिला रोती हुई नजर आई बातचीत के दौरान कहा कि मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आई हूं। कोई काम नहीं हो रहा है।

‘गुनाहगारों को मिले सख्त सजा’

वहीं पूर्वी बिहार के सबसे बड़े अस्पताल जवाहर लाल नेहरू, मायागंज में जूनियर डॉक्टरों ने इमरजेंसी सेवा वाघित कर दी है. डॉक्टर्स प्रदर्शन कर रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि आज डॉक्टर ही सुरक्षित नहीं है। डॉक्टर प्रियंका ने कहा कि इस हत्या के जितने भी गुनहगार हैं सभी को कड़ी सजा होने चाहिए। ताकि दोबारा इस तरह का घटना घटित ना हो ।वही डॉक्टर सौरभ ने कहा कि डॉक्टर के साथ यदि घटना घटित होती है तो इसका सीधा प्रभाव आम लोगों का पर पड़ता है यदि हम लोग के साथ राजनीतिक पार्टी आती तो हमें अभी तक न्याय मिल गया होता.

रिपोर्टः संजीव राय, ब्यूरोचीफ, बिहार

रिपोर्टः आलोक कुमार झा, संवाददाता, भागलपुर, बिहार

यह भी पढ़ें : नेशनल फिल्म अवार्ड्स की घोषणा, मनोज बाजपेयी को स्पेशल मेंशन, ऋषभ शेट्टी बेस्ट एक्टर, जानें डिटेल…

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *