Manipur Violence: ओवैसी बोले- ‘पीएम ने मजबूरी में दी प्रतिक्रिया, दो महीने से हो रहा जनसंहार’

Share

संसद का मानसून सत्र गुरुवार से शुरू हो गया है। उससे पहले मणिपुर का एक शर्मनाक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दो महिलाओं को नग्न करके घुमाया गया। इसको लेकर विपक्षी दल लगातार केंद्र और राज्य सरकार पर हमलावर हैं। अब AIMIM सांसद असदुद्दीन औवेसी ने मणिपुर सीएम का इस्तीफा मांगा है।

संसद के सत्र में शामिल होने पहुंचे ओवैसी ने कहा कि प्रधानमंत्री को दो महीने बाद ख्याल आया कि मणिपुर में कूकी समुदाय का जनसंहार किया गया। अब वीडियो वायरल हो रहा, इस वजह से पीएम मोदी को बोलना पड़ रहा। वहां पर पिछले काफी दिनों से लोगों की हत्या हो रही है।

ओवैसी ने आगे कहा कि दो महीने में 130 चर्च को जला दिया गया, हजारों हथियार लूट लिए गए। मणिपुर में कूकी लोगों को बदनाम किया जा रहा। वो वहां के रहने वाले हैं, उनका अपना अलग मजहब है, लेकिन उनको बदनाम करने के लिए उन्हें म्यांमार का बताया जा रहा। उनके मुताबिक कूकी के साथ इंसाफ तब होगा, जब सीएम को हटाया जाएगा और पीएम सीबीआई जांच का आदेश देंगे।

ये भी पढ़ें: Lucknow: मासूम बच्चे से दुष्कर्म के बाद हत्या, हैवानियत की सारी हदें पार, पेड़ से लटका दिया शव