Advertisement

Lucknow: मासूम बच्चे से दुष्कर्म के बाद हत्या, हैवानियत की सारी हदें पार, पेड़ से लटका दिया शव

Share
Advertisement

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक बेहद घिनौनी और शर्मनाक घटना सामने आई है। दरअसल, गोसाईंगंज के एक गांव में रविवार रात दस साल के बच्चे की दुष्कर्म करने के बाद गला दबाकर हत्या कर दी गई। दरिंदों ने आम के बाग में उसका शव पेड़ पर करीब 20 फीट ऊपर फंदे से बड़ी ही बेरहमी के साथ लटका दिया। पीड़ित के साथ हुई बेरहमी से लगता है कि इस वारदात में कई लोग शामिल होंगे। बता दें कि सोमवार सुबह ग्रामीणों ने शव लटकता देख परिजनों और पुलिस को इस घटना की जानकारी दी।

Advertisement

 यह है पूरा मामला

गांव निवासी किसान के बुजुर्ग पिता गांव के बाहर निर्माणाधीन मकान में रहते हैं। रविवार शाम को पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाला किसान का बेटा अपने दादा के पास साइकिल से गया था। कुछ देर वहां रहने के बाद लौटा, लेकिन घर नहीं पहुंचा। रातभर परिजन उसकी तलाश करते रहे। सोमवार सुबह करीब दस बजे निर्माणाधीन मकान के पीछे आम के बाग में उसका शव फंदे पर लटकता मिला। आशंका है कि दादा से मिलकर लौट रहे बच्चे को रास्ते में दरिंदे मिले और बरगलाकर या जबरन उसे ले गए। वारदात में किसी करीबी के शामिल होने का शक है। बच्चे का निजी अंग क्षतिग्रस्त पाया गया। यह भी आशंका है कि उसके साथ एक से अधिक लोगों ने कुकर्म किया।

एक से अधिक लोगों के शामिल होने का शक

शव जमीन से करीब 20 फीट की ऊंचाई पर लटकाए जाने से भी आशंका है कि कोई एक शख्स ऐसा नहीं कर सकता। कम से कम दो से तीन लोग इसमें शामिल हैं। गला दबाकर बच्चे को मारने के बाद कपड़ा व रस्सी गले से बांधी गई। आशंका है कि इसके बाद एक दो आरोपी पेड़ पर चढ़े और रस्सी बांधकर उसके गले में फंदा लगाकर लटका दिया।

परिवार का किसी से रंजिश होने से इनकार

पुलिस ने बच्चे के पिता से लंबी बातचीत की। उन्होंने बताया कि गांव या गांव के बाहर भी किसी से उनकी कोई रंजिश नहीं थी। न किसी से कोई वाद विवाद हुआ। ऐसे में आशंका यही है कि आरोपियों का मकसद कुकर्म करना था। चूंकि वह उनको जानता था। इसलिए मौत के घाट उतार दिया। बेटे की मौत से माता-पिता समेत पूरा परिवार सदमे में है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर मारने की पुष्टि हुई है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर केस दर्ज कर तफ्तीश कर रही है।रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। अभी तक तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।

ये भी पढ़े: UP: शिव की भक्ति में लीन दिव्यांग, हरिद्वार से मुजफ्फनगर पहुंचा कावड़िया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *