Advertisement

UP: शिव की भक्ति में लीन दिव्यांग, हरिद्वार से मुजफ्फनगर पहुंचा कावड़िया

Share
Advertisement

UP: कांवड़ मेले के दौरान शिव की भक्ति का अनोखा रूप देखने को मिलता है। जहा एक ओर लाखों कावड़ियों का रेला हरिद्वार से जल उठा कर अपने अपने गंतव्य की ओर जाता दिखाई पड़ता है। तो वही चारो ओर शिव शंकर की गूंज ही गूंज सुनाई पड़ती है।

Advertisement

शिव शंकर के इस पावन मेले में सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में एक दिव्यांग भोला भी हरिद्वार से जल लेकर दिल्ली की ओर जाता नजर आया। इस दिव्यांग कावड़िए को देखकर यह साफ नजर आ रहा था कि किस तरह दिव्यांगता पर शिव की भक्ति भारी है।

आपको बता दें कि मथुरा निवासी लाखन सिंह नाम का ये दिव्यांग भोला हरिद्वार से गंगाजल भरकर दिल्ली कावड़ लेकर जा रहा है। दिव्यांग भोले लाखन से जब हमने बात की तो पता चला कि वह पिछले 14 वर्षों से शिव की भक्ति में लीन होकर कावड़ ला रहा है रोजाना 20 से 22 किलोमीटर चलकर ये दिव्यांग भोला अपनी यात्रा पूरी कर रहा है।

17 लोगों की टीम में शामिल इस दिव्यांग भोले ने बताया की वह हरिद्वार से जल ला रहे हैं दिल्ली जाएंगे, मैं पिट्ठू बैग कावड़ लाया हूं यह 14वीं कावड़ है मेरी हम रोज 20-22 किलोमीटर चल रहे हैं, मेरी 17 लोगों की टीम है।

ये भी पढ़े:UTTRAKHAND VIRAL VIDEO: वीडियो में खौफ का मंजर साफ दिखा, बस में बैठे यात्रियों में मचा हाहाकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *