Advertisement

UTTRAKHAND VIRAL VIDEO: वीडियो में खौफ का मंजर साफ दिखा, बस में बैठे यात्रियों में मचा हाहाकार

Share
Advertisement

उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश से कोहराम मचा हुआ है। नदियों का जलस्तर इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि सभी नदियों के घाट पानी में डूब रहे हैं। जिस कारण उत्तराखंड के कई जगह पर हादसों की ख़बर सामने आ रही है। ऐसे में सोशल मीडिया पर देहरादून से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Advertisement

वीडियो में देखने को मिला

ऐसे में एक वीडियो देहरादून से सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि यात्रियों से भरी बस बरसाती नदी में फंसी हुई है और यात्री शीशे तोड़कर बाहर निकल रहे है। वीडियो में देखने को मिला कि किस तरह से जान बचाने के लिए यात्रियों में मारामारी मची है।
बताया जा रहा है कि ये वीडियो देहरादून के शिमला बाइपास रोड के पास रामगढ़ गांव का है, जहां रविवार को हिमाचल डिपो की बस चंडीगढ़ से हरिद्वार जा रही थी तभी बरसाती नदी के पानी में बस फंस गई। सूचना मिलते ही पटेल नगर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी यात्रियों को सुरक्षित निकलवाया और रपटे में पानी का जलस्तर कम होने के बाद बस को रवाना किया गया। इसके साथ ही हरबर्टपुर और सिघनिवाला में पड़ने वाले रपटों के चलते रुट डाइवर्ट कर दिया गया है।

रिपोर्ट – सोनम गुरुंग

ये भी पढे़- Uttarakhand: उत्तराखंड में 12 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट, उठाए गए एहतियाती कदम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *