UP: लखनऊ उपद्रवी ने किया मंदिर पर ताबड़तोड़ हमला, पुलिस मामले की जांच में जुटी

यूपी में एक बार फिर से धर्म को लेकर कई तरह के मामले सामने आने लगे हैं। आपको बता दें मिली जानकारी के हिसाब से लखनऊ के गोमती किनारे स्थित लेटे हनुमान मंदिर में तोड़फोड़ हुई है। अगर पुलिस की मानें तो तौफिक अहमद जिसने मंदिर को तोड़ा है वो नशे का आदी है। आपको बता दें कि मंदिर की मूर्तियों को ही केवल तोड़ा ही नहीं गया बल्कि वहां लगे ध्वजों को भी फाड़ दिया गया है। बताया तो ये भी जा रहा है कि वो इंसान नशे में इ तना धुत था कि उसको अगले दिन होश आया तब उसने अपना नाम बताया।
अगले दिन क्या हुआ?
आपको बता दें कि मिली जानकारी के हिसाब से इस दौरान युवक को लोकल लोगों ने पकड़ लिया और जमकर धुनाई भी कर डाली। मौके पर पुलिस पहुंची तो युवक को लेकर थाने चली गई। एडीसीपी का कहना है कि इस मामले की गहनता से तफ्तीश होगी।
कौन सी मूर्तियां हुईं खंडित?
मिली जानकारी के मुताबिक उस मंदिर में स्थापित शनि मंदिर और हनुमान जी के मंदिर को तोड़ा गया है इस मामले की पुख्ता जानकारी वहां के पुजारी ने दी है।बता दें जैसे ही ये मामला जनता की जानकारी में पहुंचा तुरंत ही पूरे लखनऊ के हिंदू संगठनों का विशेष तरह का आक्रोश देखने को मिला है फिलहाल इस मामले को देखते हुए उस इलाके में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है।