शेयर मार्केट में कम कारोबार, सेंसेक्स 22 अंक चढ़कर 65,419 पर खुला, जबकि निफ्टी 21 अंक गिर गया

Share

सोमवार, 23 अक्टूबर, हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में कम कारोबार देखने को मिलेगा। सेंसेक्स 22 अंक बढ़ाकर 65,419 पर खुला। साथ ही, निफ्टी 21 अंक गिरकर 19,521 के स्तर पर खुला। शुरुआत में, सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में गिरावट और 12 में तेजी हुई है।

कच्चे तेल की कीमतों में कमी

कच्चे तेल, जो पिछले हफ्ते करीब 2% मजबूत हुआ था, 1% गिर गया है, ब्रेंट क्रूड का मूल्य 91 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 1% गिर गया है और 87 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।

इस हफ्ते बहुत सी कंपनियों ने अपनी दूसरी तिमाही की रिपोर्ट दी

साथ ही, इस पूरे हफ्ते में लगभग 250 कंपनियां वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई से सितंबर) के नतीजे जारी करेंगी। इनमें एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स, मारुति सुजुकी, बजाज फिनसर्व, SBI लाइफ, सिप्ला, डॉ. रेड्डीज और NTPC शामिल हैं।

पिछले हफ्ते बाजार में रही थी गिरावट

शुक्रवार, 20 अक्टूबर, पिछले कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शेयर बाजार में गिरावट हुई। सेंसेक्स 231 अंक गिरकर 65,397 पर बंद हुआ। साथ ही, निफ्टी भी 82 अंक गिर गया और 19,542 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स पिछले पूरे कारोबारी हफ्ते 1.18% गिरा था। निफ्टी भी 0.90% गिरा।

ये भी पढ़ें: तृणमूल ने महुआ से कैश-फॉर-क्वेरी आरोपों पर मांगी सफाई, कम नहीं हो रहीं महुआ की मुश्किलें