Advertisement

तृणमूल ने महुआ से कैश-फॉर-क्वेरी आरोपों पर मांगी सफाई, कम नहीं हो रहीं महुआ की मुश्किलें

Share
Advertisement

तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा, जो पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के आरोप में फंस गई हैं, उनकी पार्टी ने उनसे माफी मांगी है। रविवार को पार्टी सांसद डेरेक ओ’ब्रायन ने कहा कि पार्टी ने महुआ से अपनी स्थिति स्पष्ट करने को कहा है।

Advertisement

डेरेक ने कहा कि हमने मीडिया समाचार पढ़े हैं। पार्टी ने सांसदों को अपने ऊपर लगाए गए इन आरोपों पर अपनी सफाई देने की सलाह दी है। लेकिन अभी संसद की समिति को मामले की जांच करने दीजिए क्योंकि यह जनता द्वारा चुने गए एक प्रतिनिधि से जुड़ा है। पार्टी जांच पूरी होने पर निर्णय लेगी।

तृणमूल ने कहा- जो इंसान विवाद में घिरा, वही जवाब दे तो सही

शनिवार को TMC प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि पार्टी को महुआ पर लगे आरोपों पर कुछ नहीं कहना है। इस बहस पर बात करने के लिए सबसे योग्य व्यक्ति वह है जो इसमें घिरा है। पार्टी लीडरशिप को किसी भी तरह की बहस में नहीं पड़ना चाहिए, इसलिए पार्टी इस मामले से दूर रहेगी, एक TMC नेता ने नाम नहीं बताया।

निशिकांत ने एक अतिरिक्त आरोप लगाया—दुबई से खोली गई महुआ की संसद वाली आईडी

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने महुआ मोइत्रा पर संसद में पैसे लेकर सवाल पूछने का आरोप लगाया है। शनिवार को निशिकांत ने सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट में कहा कि एक सांसद ने देश की सुरक्षा को पैसे के लिए बेच दिया। मैंने लोकपाल से इसकी शिकायत की है।

ये भी पढ़ें: 2024 में BJP को सत्ता से बाहर करना सबसे बड़ी देशभक्ति- अरविंद केजरीवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *