Uttar Pradesh

UP में आकाशीय बिजली का कहर, प्रदेश में 15 लोगों की मौत, दो दर्जन से ज्यादा झुलसे

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला। दरअसल, बिजली गिरने के कारण अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं दर्जनों लोग घायल है। बताया जा रहा कि कुशीनगर में मरने वालों की संख्या 5 यानी सबसे ज्यादा है।

अंबेडकरनगर में इब्राहिमपुर में रविवार को खेत में काम कर रहे सतेंद्र पर बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई। वहीं, बसखारी में एक बुजुर्ग महिला की मौत के बाद शुद्धि कार्यक्रम पर एकत्र हुए लोगों पर बिजली गिरने से 13 झुलस गए। इनमें से 11 को भर्ती कराया गया है। 

अयोध्या के गोसाईंगंज में बिजली गिरने से मोबाइल पर पबजी खेल रहे युवक शिवम सिंह (20) की मौत हो गई। उसके साथ खेल देख रहे दो बच्चे मुन्नू और पीयूष बुरी तरह झुलस गए। गोंडा में बिजली गिरने से किशोर आकाश बाबू मौर्य (14) और एक झारखंड निवासी मजदूर कृष्णा की मौत हो गई। 

आकाश के पिता निबरे भी उसी के साथ बैठे थे जो बुरी तरह झुलस गए। इसी तरह गाजीपुर व देवरिया में 3-3 लोगों की मौत हो गई है। कई स्थानों से मवेशियों के भी मारे जाने की सूचना है।

ये भी पढ़ें: अलीगढ़: पति बन रहा था प्यार में रोड़ा, पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर उतारा मौत के घाट

Related Articles

Back to top button