FD पर कोटक महिंद्रा बैंक ने इंटरेस्ट रेट बढ़ाया, फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7.80% तक का ब्याज मिलेगा

कोटक महिंद्रा बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर इंटरेस्ट रेट्स को बढ़ा दिया है। अब आम नागरिकों को इस बैंक में FD कराने पर 2.75% से 7.25% तक का ब्याज मिलेगा। वरिष्ठ नागरिकों को FD पर 3.25% से 7.80% तक ब्याज मिलेगा। बैंक ने 2 करोड़ रुपए से कम की FD पर इंटरेस्ट रेट्स बढ़ाए हैं। 11 दिसंबर से नई ब्याज दरें लागू हो गईं।
FD से मिलने वाले ब्याज पर भी टैक्स देना होता है
FD से मिलने वाला ब्याज टैक्सेबल है। एक साल में FD पर जो भी ब्याज आप कमाते हैं, वह आपके एनुअल इनकम में जोड़ दिया जाएगा। आपका टैक्स स्लैब कुल आय पर निर्धारित किया जाता है। FD पर अर्जित इंटरेस्ट आय को “इनकम फ्रॉम अदर सोर्सेज” माना जाता है, इसलिए यह टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स या TDS के तहत चार्ज किया जाता है। TDS उसी समय काट लिया जाता है जब आपका बैंक आपके अकाउंट में ब्याज आय जमा करता है।
ये भी पढ़ें: Business: 21,037 का निफ्टी ने ऑलटाइम बनाया, सेंसेक्स में फ्लैट कारोबार