Jharkhand: अपने आशियाना को उजड़ता देख विस्थापितो का छलका दर्द, फुट-फुट कर रोए

Front Corridor in Kumardhubi
Jharkhand: फ्रंट कॉरिडोर निर्माण किए जाने को लेकर पूर्व रेलवे आशनसोल डिविजन द्वारा कुमारधुबी रेलबे स्टेशन के समीप नयानगर के 39 लोगों के घरों को रेलवे द्वारा अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया गया था। पूरे लव लश्कर के साथ आरपीएफ पुलिस जवान तैनात कर अतिक्रमण किए हुए स्थान में बुलडोजर से आवास को ध्वस्त गया। विस्थापित परिवार पर दुखो का पहाड़ टूट गया। किसी ने स्कूल तो कोई मंदिर एवं कई परिवारों ने खुले आसमान के नीचे अपनी पूरे परिवार के साथ रात गुजारी विगत 30 वर्षो से यहां रह रहे लोगों ने अपने आशियाने को मलवे में तब्दील देख अपने आसु को रोक नही पा रहे हैं।
सभी विस्थापितो में नेताओं के प्रति काफी आक्रोश दिखा
बेघर हुऐ परिवारो ने कहा की 25 से 30 वर्षो से यह रह रहे है। लेकिन यह पता नही था कि एक दिन ऐसी मंजर देखने को मिलेगी ,सभी जनप्रतिनिधि सांसद, विधायक,पूर्व विधायक बस यही आस्वासन देते रहे कि 3 माह तक का मौका मिलेगा परंतु 6 अप्रैल की सुबह की किरण हम सबके जीवन मे अंधेरा लायी। अगर जनप्रतिनिधियों ने पहले से कर दिया होता तो शायद इतना नुकसान नही उठाना पड़ता। हम सभी को बेघर कर दिया। लोगो ने कहा कि जब आशियाना उजाड़ा जा रहा था तब कोई विधायक, सांसद या नेता नही आया सभी ने झूठे आश्वासन दिया है।
मालूम हो कि कुमारधुबी स्टेशन को अमृत स्टेशन में सुमार किया गया हैं और कुमारधुबी स्टेशन में दुर्गयामि ट्रेनों की ठहराव होगा एवं कुमारधुबी में फ्रंट कॉरिडोर निर्माण किया जाएगा। जिन 39 घरों को तोड़ा गया हैं वहां विद्युत सब स्टेशन बनाया जाएगा। फ्रंट कॉरिडोर निर्माण के लिए लगभग 80 मीटर यानी 264 फिट तक रेल जमीन अधिग्रहण करेगी। रेल विभाग के अधिकारी ने बताया कि 28 अप्रैल को फेज 2 के तहत 53 घरों को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। जिसे लेकर पूर्व में लोगो को नोटिस भेजी जा चुका हैं। कल की मंजर देख लोगो की रातों नींद चैन सब छीन गई हैं। ग्रामीण जनप्रतिनिधियों पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।
ये भी पढ़े: पंकज विद्रोही
ये भी पढ़े:Chhattisgarh: सीएम बघेल सरहुल पर्व कार्यक्रम में शामिल, पगड़ी पहनाकर किया स्वागत