Advertisement

Chhattisgarh: सीएम बघेल सरहुल पर्व कार्यक्रम में शामिल, पगड़ी पहनाकर किया स्वागत

Chhattisgarh

Chhattisgarh

Share
Advertisement

Chhattisgarh: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज एक दिवसीय दौरे पर जशपुर पहुंचे, जहाँ जशपुर में आयोजित सरहुल(खददी) पर्व कार्यक्रम में शामिल होकर, धरती की पूजा कर प्रदेवासियों के लिए सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जशपुर जिले के राजी पड़हा मुख्यालय दीपू बगीचा में आयोजित सरहुल पूजा (खद्दी परब) कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने विधि विधान से धरती की पूजा कर प्रदेश वासियों के लिए सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। खद्दी पर्व धरती पूजा के अवसर पर समाज के प्रमुख पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पारंपरिक गमछा एवं पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।

Advertisement

 इस दौरान पारंपरिक वाद्य यंत्र मांदर भी भेंट किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आदिवासी संस्कृतिक भवन के लिए 50 लाख, खद्दी परब चौत पूर्णिमा के लिए 5 लाख, महामानव कार्तिक उरांव राजी पढ़हा विद्यालय टिकैतगंज के लिए अनुदान राशि 5 लाख रूपये देने की घोषणा की साथ ही राजी पड़हा के जमीन नामकरण के लिए प्रस्ताव देने प्रशासन को कहा। वहीं मुख्यमंत्री ने हड़ताल पर गए सचिवो को लेकर कहा की चुनाव नजदीक आते आते हड़ताल करने वालों की संख्या और बढ़ेगी।

रिपोर्ट-अभिषेक शुक्ला

ये भी पढ़े:Chhattisgarh: आदिवासी छात्र संगठन ने किया एक दिवसीय धारणा प्रदर्शन, चक्का जाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *