झारखंड सरकार ने जनता को दिया बड़ा तोहफा, कई योजनाओं की दी सौगात

Share

झारखंड सरकार एक बार फिर से विकास कार्यों को आगे बढ़ाने में तेजी से प्रयासरत है । मिली जानकारी के हिसाब ने राज्यसभा सांसद और झारखंड आंदोलनकारी शिबू सोरेन को मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। हालांकि भाजपा के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा भी इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। एक तरह से भाजपा के सभी नेताओं ने इस कार्यक्रम से दूरी बना रखी थी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय, मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री सत्यानंद भोक्ता और राज्यसभा सदस्य महुआ माजी मुख्य रूप से मौजूद रहीं। इस मौके पर नेताओं ने हेमंत सोरेन सरकार के कार्यकाल की जमकर तारीफ की।

Read Also: CM हेमंत सोरेन ने झारखंड की जनता के नाम की 7309 करोड़ की योजनाएं

झारखंड सरकार के मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि दो दशकों में जो काम नहीं हुआ वह काम हेमंत सोरेन ने किया है। वृद्धावस्था पेंशन, आवास, आदि के साथ-साथ पारा शिक्षकों, आंगनवाड़ी सेविकाओं आदि समस्याएं दूर हो रही हैं। आज सभी स्कूलों में शिक्षक मौजूद हैं।