Advertisement

CM हेमंत सोरेन ने झारखंड की जनता के नाम की 7309 करोड़ की योजनाएं

Share
Advertisement

झारखंड स्थापना दिवस के मौके पर सीएम हेमंत सोरेन ने झारखंड की जनता को एक शानदार तोहफा दिया है । सीएम हेमंत सोरेन ने राजनीतिक बातों से अलग हटकर विकास योजनाओं पर अपने संबोधन को केंद्रित किया । राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में सीएम हेमंत सोरेन ने राज्य को कई योजनाओं की सौगात दी। कुल 7309 करोड़ की योजनाएं जनता के सुपुर्द की गईं।

Advertisement

147 योजनाओं का शिलान्यास, 222 का उद्घाटन

मुख्यमंत्री और अन्य अतिथियों के माध्यम से कुल 7309. 58 करोड़ रुपए की लागत से 369 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास हुआ। इसमें 5433.24 करोड़ रुपए की लागत से 147 योजनाओं की आधारशिला और 1876.34 करोड़ रुपए की लागत से 222 योजनाओं का उद्घाटन हुआ।

नियुक्ति पत्र का हुआ वितरण

झारखंड स्थापना दिवस के मौके पर झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा अनुशंसित 609, लेखा पदाधिकारी के लिए अनुशंसित 16 और रिम्स रांची में परिचारिका के लिए चयनित 320 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।

13.90 लाख लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण

मोरहाबादी मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में 13,90,164 लाभुकों के बीच 1247.39 करोड़ रुपए की परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।

248 करोड़ से बने 86 स्कूलों व छात्रावासों का उद्घाटन

झारखंड स्थापना दिवस में शिक्षा के विकास से संबंधित जहां कई योजनाएं लांच हुईं, वहीं, 86 स्कूलों और छात्रावासों का ऑनलाइन उद्घाटन भी हुआ। इन सभी का निर्माण 248.42 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *