Jamshedpur: टाटानगर से वाराणसी के बीच चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, जानिए यहां समय सारणी से संबधित जानकारी

Share

टाटानगर से वाराणसी के लिए जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस चलेगी। यह ट्रेन सुबह 6:00 बजे खुलेगी और दिन के लगभग 1:50 बजे वाराणसी पहुंचेगी. फिर यह 2:35 बजे वाराणसी से खुलकर रात के 10:00 बजे टाटा पहुंचेगी। यह ट्रेन खुलने से उत्तर प्रदेश के वाराणसी और आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को बहुत फायदा होगा।

वंदेभारत एक्सप्रेस का परिचालन

वंदेभारत एक्सप्रेस जल्द ही टाटानगर-वाराणसी के बीच चलेगी। रेल सुत्रो के अनुसार, इसके लिए रेलवे ने तैयारी शुरू की है। रेलवे ने हालांकि अधिकारी नहीं जारी किया है। लेकिन चक्रधरपुर डीआरएम ने पिछले दिनों ट्विटर पर टाटा-वाराणसी वंदेभारत एक्सप्रेस को लेकर सूचना दी थी।

क्षेत्रीय लोंगों को इस ट्रेन के चलने से सुविधा मिलेगी। अब लोग अपने समय के अनुसार आसानी से यात्रा कर सकते हैं। वंदेभारत एक्सप्रेस आठ कोच से चलने वाला है।

वंदेभारत एक्सप्रेस की रुट से संबधित जानकारी

आठ कोच से वंदेभारत एक्सप्रेस टाटा-वाराणसी चलेगा। टाटा-वाराणसी-टाटा वंदेभारत एक्सप्रेस को पुरूलिया, बोकारो, गोमो, गया के माध्यम से चलाया जाएगा। टाटा से वाराणसी की दूरी 574 किलोमीटर है और यह ट्रेन 7 घंटा 50 मिनट में पूरी करेगी। इस ट्रेन की औसत गति 73.3 किमी/घंटा होगी।

सुबह छह बजे वंदेभारत एक्सप्रेस टाटा से वाराणसी के लिए प्रस्थान करेगी। पुरूलिया से 7.18 आगमन और 7.20 प्रस्थान, बोकारो स्टील सिटी 8.23 आगमन और 8.25 प्रस्थान, गया 10.58 आगमन और 11.00 प्रस्थान, पंडित दीनदयाल उपाध्याय 1.07 आगमन और 1.12 प्रस्थान और वाराणसी दिन के 1.50 मिनट में पहुंचेगी।

उसी तरह, वे वाराणसी से दोपहर 2.35 बजे निकलेंगे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय को 3.02 बजे मिलेंगे, गया को 5.08 बजे मिलेंगे, बोकारो स्टील सिटी को 7.38 बजे मिलेंगे, पुरूलिया को 8.32 बजे मिलेंगे, और टाटानगर स्टेशन को रात दस बजे मिलेंगे।

रिपोर्ट-वरुण कुमार

ये भी पढ़े- Jharkhand: एशिया के पहले आदिवासी बिशप कार्डिनल तेलेस्फोर टोप्पो का आज होगा अंतिम संस्कार