Advertisement

Jharkhand: एशिया के पहले आदिवासी बिशप कार्डिनल तेलेस्फोर टोप्पो का आज होगा अंतिम संस्कार

Share
Advertisement

कई आर्चबिशप और बिशप आर्चबिशप कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो के अंतिम संस्कार में शामिल लेंगे। कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो के पार्थिव शरीर को रांची में अंतिम संस्कार करने के लिए प्रशासन ने दस स्थानों पर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं।

Advertisement

Jharkhand:कौन-कौन होगा शामिल

आर्चबिशप कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो के अंतिम संस्कार में कई आर्चबिशप और बिशप भाग लेंगे। इनमें रायपुर के आर्चबिशप विक्टर हेनरी ठाकुर, अंबिकापुर के बिशप अंटोनिस बाड़ा, अंबिकापुर के पूर्वबिशप पतरस मिंज, राउरकेला के बिशप किशोर कुमार कुजूर, दुमका के बिशप जूलियस मरांडी, तेजपुर के बिशप माइकल अकासियुस टोप्पो, भागलपुर के बिशप कुरियन वालिकंडाथिल, पूर्वबिशप जोसफ अगस्टीन, सिमडेगा के बिशप विंसेंट बरवा, हजारीबाग के बिशप आनंद जोजो, जलपाइगुड़ी से फादर संजीत डुंगडुंग, खूंटी के बिशप विनय कंडुलना, कोलकाता के आर्चबिशप थॉमस डिसूजा, वेटिकन के राजदूत के प्रतिनिधि फादर केविन जस्टिन किमटिंस, दिल्ली के बिशप दीपक वेलेरियन ताऊरो, पोर्ट ब्लेयर के बिशप विश्वासम सेल्वाराज, अगरतला के बिशप ल्यूमेन मोंटेरियो, रायगढ़ के बिशप पॉल टोप्पो, कटकभुवनेश्वर के आर्चबिशप जॉन बरवा, पटना के आर्चबिशप सेबेस्टियन कलुपुरा, जसपुर के बिशप इमानुएल केरकेट्टा, जमशेदपुर के बिशप तेलेस्फोर बिलुंग, गुमगुला के अपोस्तोलिक एडमिनिस्ट्रेटर फादर लिनुस पिंगल व अन्य लोग भी शामिल हैं।

Jharkhand:किसका रहा योगदान

तेलेस्फोर पी टोप्पो, ने तोरपा में झारखंड लीवंस सेंटर है, दुधानी, दुमका में सोशल डेवलपमेंट सेंटर, रांची में कैथोलिक सिविल सर्विसेज कोचिंग सेंटर, चिल्ड्रेन स्पांसरशिप प्रोजेक्ट, चैनपुर में हीरा बरवे डिस्पेंसरी, एसडीसी,  रैगपिकर्स एजुकेशन एंड डेवलपमेंट प्रोग्राम, कुरकुरिया प्रोजेक्ट के तहत अस्पताल व कुष्ठ रोग रांची कैथोलिक आर्चडायसिसन एजुकेशन बोर्ड, ग्राम गुरुगु एजुकेशन सोसायटी रांची, आर्चडायसिसन वोकेशन सेंटर हुलहुंडु, लीवंस अकादमी लोहरदगा, झारखंड बिशप्स और मेजर सुपीरियर्स फोरम ने मांडर में नशामुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र की शुरुआत में सहयोग की।

मजिस्ट्रेट की तैनाती

प्रशासन ने कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो के पार्थिव शरीर को रांची लाने और अंतिम संस्कार करने के लिए 10 स्थानों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की है। मांडर से पुलुलिया रोड तक प्रशासनिक सेवाएं रहेंगी। सोमवार को उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने इससे संबंधित आदेश जारी किया। मंगलवार सुबह 10 बजे प्रत्येक मजिस्ट्रेट को उनके निर्धारित स्थान पर तैनात रहने का आदेश दिया गया है। तेलेस्फोर पी टोप्पो के पार्थिव शरीर के संत मेरी कैथेड्रल पहुंचने के रास्ते में सुरक्षा और ट्रैफिक सुविधाओं के लिए जगह-जगह पुलिस तैनात होगी। संबंधित मेंट्रैफिक एसपी राजकुमार मेहता ने कहा कि भीड़ की स्थिति को देखते हुए ट्रैफिक मेंबदलाव किया जाएगा। वहीं, अंतिम दर्शन व संस्कार के मौके पर बहुत से गणमान्य और आम लोग उपस्थित होंगे।

ये भी पढ़े- JSSC: झारखंड में सरकारी पदों के लिए निकली भर्ती, ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं आवेदन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें