रेलिंग कूदकर विराट से मिलने पहुंचा जबरा फैन, Video वायरल

रेलिंग कूदकर विराट से मिलने पहुंचा जबरा फैन, Video वायरल

रेलिंग कूदकर विराट से मिलने पहुंचा जबरा फैन, Video वायरल

Share

विराट कोहली क्रिकेट के दुनिया का एक ऐसा सितारा है जिसे चाहने वाले पुरे दुनिया भर में है, विराट और उनके फैंस के कई किस्से देखे और सुने होगें, कुछ ऐसा हुआ विराट को लेकर लखनऊ में जब विराट से मिलने मैदान में पहुचा, विराट ने लखनऊ में पहली बार अपना आईपीएल मैच खेला। एक तरफ जहां लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम का समर्थन कर रहे थे ।

जब विराट कोहली से मिलने प्रशंसक पहुंच गया मैदान

विराट कोहली ने लखनऊ में अपना पहला आईपीएल मैच खेला। कोहली के दीवाने उनकी एक झलक पाने और करीब से देखने का भरसक प्रयास करते रहे। कोहली ने भी प्रशंसकों को निराश नहीं किया। उन्होंने भी गर्मजोशी से फैंस का अभिवादन किया। पारी के सातवें ओवर में मिडऑन में खड़ा एक प्रशंसक कोहली से मिलने के लिए रेलिंग से कूदकर ग्राउंड पर पहुंच गया। कोहली ने उसे गले लगाया और ग्राउंड से बाहर जाने का आग्रह किया।

टी-20 आईपीएल मैच में नवाबों की नगरी का अपना ही अंदाज दिखा। हालांकि इस घटना के बाद से सिक्योरिटी पर भी सवाल उठने खडे हो गये हैं।