
ईशान किशन ने 215 के टारगेट के सामने तूफानी 75 रन बनाकर मोहाली का माहौल बदल दिया। बड़े स्कोर के सामने मुंबई की शुरुआत खराब रही और कप्तान रोहित शर्मा बगैर खाता खोले पवेलियन लौट गए। यहां से पंजाब किंग्स के खिलाफ पावरप्ले में बड़ा स्कोर खड़ा करने की जिम्मेदारी ईशान किशन के कंधों पर आ गई। अर्शदीप सिंह के दूसरे ओवर की पांचवीं लेंथ बॉल पर ईशान को आउटसाइड ऑफ रूम मिला। थर्डमैन फील्डर के बगल से स्टीयर करते हुए खूबसूरत चौका। ताकत के साथ नजाकत का खूबसूरत नजारा।
हरप्रीत ब्रार के 10वें ओवर की तीसरी गेंद पर डाउन द ट्रैक आकर ईशान ने गेंदबाज के सर के ऊपर से करारा प्रहार करते हुए चौका हासिल कर लिया। अंतिम गेंद ब्रार ने ईशान के एक्रॉस एंगल बनाती हुई डाली थी। घुटने जमीन पर और गेंद डीप मिडविकेट बाउंड्री के बाहर आसमान में। यह ईशान किशन की अबतक की पारी का सबसे खूबसूरत शॉट था।
पॉकेट डायनामाइट ईशान किशन अब फटने के लिए पूरी तरह तैयार हो चुका था। ईशान ने 41 गेंद पर 7 चौकों और 4 छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 75 रन ठोक दिए। उन्होंने 182 की स्ट्राइक रेट के साथ पंजाब के गेंदबाजों की धुनाई की। ईशान के आउट होने के बाद मुंबई को जीत के लिए 23 गेंद पर सिर्फ 37 रन की दरकार थी। लंबे अरसे से मुंबई इंडियंस सलामी बल्लेबाज से मैच विनिंग पारी की अपेक्षा कर रही थी। भारतीय टीम भी लगातार चोट के कारण परेशान चल रही है। ऐसे में बतौर सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने भी मजबूत दावा ठोक दिया है। ईशान का फॉर्म में वापस आना बता रहा है कि इस मिनी डायनामाइट में बहुत जान बाकी है। अभी तो नापी है मुट्ठी भर जमीन, सारा आसमान बाकी है।