IPL 2023: रिंकू-आंद्रे रसेल की तूफानी पारी, पंजाब किंग्स का बिगड़ा खेल

Andre Russell of Kolkata Knight Riders and Rinku Singh of Kolkata Knight Riders during match 53 of the Tata Indian Premier League between the Kolkata Knight Riders and the Punjab Kings held at the Eden Gardens Stadium, Kolkata, on the 8th May 2023 Photo by: Saikat Das / SPORTZPICS for IPL
आईपीएल 2023 के सबसे चर्चित खिलाड़ी रिंकू सिंह एक फिर अपने बल्लेबाजी से मैच की बाजी पलट दी, रिंकू सिंह के चौके की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब किंग्स को 5 विकेट से हरा दिया है। इस मैच में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 179 रन बनाए थे। जवाब में कोलकाता ने 5 विकेट खोकर आखिरी गेंद पर लक्ष्य हासिल कर लिया।
इस जीत के साथ ही KKR के 11 मैच में 10 अंक हो गए हैं और अंक तालिका में यह टीम पांचवें स्थान पर आ गई है। वहीं, PBKS भी 11 मैच में 10 अंक के साथ अंक तालिका में सातवें स्थान पर है। इस मैच में पंजाब के लिए कप्तान शिखर धवन ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए। वहीं, वरुण चक्रवर्ती ने 3 और हर्षित राणा ने 2 विकेट लिए। कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए नीतीश राणा ने 51 और आंद्रे रसेल ने 42 रन बनाए। पंजाब के लिए राहुल चाहर ने 2 विकेट लिए।
पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पारी की शुरुआत
टॉस जीतकर पंजाब किंग्स के लिए कप्तान शिखर धवन के साथ प्रभसिमरन सिंह ने पारी की शुरुआत की। कोलकाता के लिए वैभव अरोड़ा ने पहला ओवर किया। धवन और प्रभसिमरन अच्छी लय में नजर आए। दो ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 21 रन हो गया। लगा कि दो झटकों के बाद पंजाब की पारी संभल जाएगी लेकिन 53 रन के स्कोर पर पंजाब किंग्स का तीसरा विकेट भी गिर गया। प्रभसिमरन के बाद एक और पंजाबी बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सका। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने पावरप्ले में 3 विकेट खोकर 58 रन बनाए। 106 रन के स्कोर पर पंजाब किंग्स का चौथा विकेट गिरा।
शिखर धवन का अर्धशतक
शिखर धवन ने 41 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया किन्तु119 रन के स्कोर पर पंजाब की आधी टीम पवेलियन लौट गई। शिखर धवन के रूप में पंजाब को पांचवां झटका लगा। नीतीश राणा ने उन्हें 15वें ओवर की चौथी गेंद पर टॉस्ड अप डिलीवरी के जरिए फ्लाइट में फंसाया, नतीजा शिखर डाउन द ग्राउंड शॉट खेलते हुए मिसटाइम कर बैठे और लॉन्गऑन पर खड़े वैभव अरोड़ा को कैच दे बैठे। धवन ने 47 गेंद में 57 रन बनाए।
शाहरुख खान और हरप्रीत बरार ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
अंत में शाहरुख खान और हरप्रीत बरार ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पंजाब के स्कोर को निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 179 तक पहुंचा दिया। शाहरुख ने 8 गेंद पर 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से 21* रन ठोके, वही हरप्रीत 9 गेंद पर 2 चौकों और 1 छक्के की मदद से 17 रन बनाकर नाबाद रहे।
कोलकाता नाइट राइडर्स के समाने 180 रन के लक्ष्य
180 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए जेसन रॉय के साथ रहमनुल्ला गुरबाज ने पारी की शुरुआत की। पंजाब के लिए ऋषि धवन ने पहला ओवर किया। एक ओवर का खेल खत्म होने के बाद कोलकाता का स्कोर बिना किसी नुकसान के 5 रन रहा। 38 रन के स्कोर पर कोलकाता नाइट राइडर्स का पहला विकेट गिरा।
कोलकाता के कप्तान नीतीश राणा ने 37 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 1 छक्का लगाया। अब उनसे टीम के लिए मुकाबला फिनिश करने की उम्मीद की जा रही थी। तभी 124 रन के स्कोर पर कोलकाता नाइट राइडर्स का चौथा विकेट गिरा। कप्तान नीतीश राणा 38 गेंद में 51 रन बनाकर लौट गए।
आंद्रे रसेल बल्लेबाजी के लिए पहुंच चुके थे। 18 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 154 रन पहुंच गया क्योंकि आंद्रे रसेल के साथ मिलकर रिंकू सिंह ने पंजाब के गेंदबाजों का धागा खोल दिया। KKR को जीत के लिए अंतिम ओवर में 6 रन की दरकार थी। अर्शदीप सिंह ने गेंदबाजी का जिम्मा संभाला। लंबे अरसे के बाद रसेल कोलकाता के लिए मुश्किल परिस्थितियों में परफॉर्म कर रहे थे। रसेल रन आउट हो गए। उन्होंने 23 गेंद पर 3 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 42 रन बनाए।
फिर एक दफा लास्ट बॉल पर कोलकाता को जीत मिली
अब जीत के लिए 1 गेंद पर 2 रन की दरकार थी और रिंकू सिंह स्ट्राइक पर थे। बल्लेबाज को चेज करते हुए अर्शदीप सिंह ने फुलटॉस डाल दी और रिंकू सिंह ने कलाइयों के सहारे फ्लिक करते हुए गेंद को डीप स्क्वायर लेग बाउंड्री के बाहर 4 रन के लिए भेज दिया। रिंकू ने 10 गेंद पर 2 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 21 रन बनाए और फिर एक दफा लास्ट बॉल पर कोलकाता को जीत दिला दी। तूफानी पारी के लिए आंद्रे रसेल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।