IPL 2023: रवि शास्त्री ने हार्दिक पंड्या पर ऐसा क्या कहा ?

आईपीएल 2023 अपने रोमांच पर है, इस सीज़न कई खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से लोगो के दिल जीत रहे है,इसी बीच रवि शास्त्री ने बयान दिया है कि हार्दिक पंड्या के नेतृत्व में गुजरात टाइटंस लगातार दूसरे साल IPL जीतेगी। उनके बयान के अगले दिन गुजरात ने राजस्थान को 37 गेंदें शेष रहते 9 विकेट से करारी पटखनी दी। बाकी बची गेंदों के मामले में यह इस सीजन की सबसे बड़ी जीत रही।
कप्तान हार्दिक पंड्या का माइंडसेट नजर आया
साथ ही यह जयपुर के घरेलू मैदान पर राजस्थान की सबसे बड़ी शिकस्त रही। इस जीत के मायने इसलिए भी ज्यादा हैं क्योंकि इसमें कप्तान हार्दिक पंड्या का माइंडसेट नजर आया। पिछले मुकाबले में वह अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फर्स्ट डाउन बल्लेबाजी करते हुए 53 गेंद पर 59 रन बनाकर नाबाद रहे थे। इसके बावजूद गुजरात दिल्ली के खिलाफ 131 का टारगेट चेज नहीं कर पाई थी और 5 रन से मैच हार गई थी।
हार के बाद हार्दिक ने सारी जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेते हुए कहा था कि मैंने मोहम्मद शमी की गेंदबाजी व्यर्थ कर दी। शमी ने 4 ओवर में सिर्फ 11 रन देकर 4 विकेट चटकाए। हमें यह मैच हर हाल में जीतना चाहिए था, पर हम मजबूत वापसी करेंगे।
दिलेरी के साथ हार्दिक पंड्या आते है सामने
जिस दिलेरी के साथ हार्दिक पंड्या ने सामने से आकर हार की जवाबदेही ली थी, उसी तरह उन्होंने जीत का भी आलिंगन किया। लगातार दूसरे मुकाबले में गुजरात के गेंदबाजों ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए राजस्थान की पूरी टीम को 13 गेंदें शेष रहते 118 पर आउट कर दिया। 119 के टारगेट के सामने गुजरात की शुरुआत अच्छी रही और 71 रन बनाने के बाद 10वें ओवर की चौथी गेंद पर टीम को पहला झटका लगा। हार्दिक चाहते तो किसी दूसरे खिलाड़ी को फर्स्ट डाउन बल्लेबाजी के लिए भेज सकते थे।
हार्दिक जिस तरीके से गेंदबाजी और बल्लेबाजी में महत्वपूर्ण योगदान देते हुए गुजरात को लीड कर रहे हैं, वह करोड़ों क्रिकेट फैंस में उम्मीदें जगा रहे हैं। हिटमैन के बाद टीम इंडिया के अगले कप्तान के तौर पर मजबूत दावेदारी जता रहे हैं।