
Boat Fire : इंडोनेशिया के तट पर रविवार को तब एक बड़ा हादसा हो गया केएम बार्सिलोना वीए नाम के एक यात्री जहाज में आग लग गई. जहाज में आग लगने की वजह से उसमें मौजूद तकरीबन 300 से अधिक यात्रियों की जान मुश्किल में पड़ गई. आग ने कुछ ही समय में पूरे जहाज को अपने कब्जे में ले लिया. आग की वजह से आसमान में घुंए का गुबार उठ रहा है.
आग की लपटों के बीच समुद्र में लगाई छलांग
जहाज में भीषण आग की लपटें फैलते देखकर उसमें फंसे यात्रियों ने समुद्र में छलांग लगाना शुरू कर दिया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में लोगों को समुद्र में कूदते देखा जा सकता है. केएम बार्सिलोना वीए एक फेरी शिप है. खबर के मुताबिक जहाज में मौजूद 280 से अधिक लोग किसी तरह अपनी जान बचाकर निकलने में कामयाब रहे। लापता लोगों की तलाश की जा रही है.
वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर जलते जहाज का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. फुटेज में देखा जा सकता है कि जहाज के डेक पर से कर्मचारी यात्रियों को नाव से कूदने से पहले लाइफ जैकेट बांधने में मदद कर रहें हैें. वीडियो में जहाज आग की लपटों से पूरी तरह जलता दिखाई दे रहा है. नीले और सफेद रंग का यह जहाज जलकर काले मलबे में तब्दील हो गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ लोगों की मौत की भी खबर है, जिनकी संख्या 20 के करीब है.
यह भी पढ़ें : ऑपरेशन जीवनज्योत: पंजाब में सड़कों से स्कूल तक लौटाया जा रहा है बचपन
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप