खेल

एक बार फिर आमने-सामने आएंगे भारत-पाक, एशिया कप – 2025 पर आया बड़ा अपडेट

India-Pak Match : बार्डर पर भारत-पाक के बीच संघर्ष की खबरों के बीच दोनों देश एक बार फिर आमने-सामने नज़र आएंगे, इस बार क्रिकेट के मैदान पर. दरअसल, एशिया कप 2025 पर एक बड़ा अपडेट सामने आया है, खबर के अनुसार भारत औरपाकिस्तान को एक ही ग्रूप में रखा जा सकता है. गुरूवार को ढाका में हुई ACC की बैठक हुई जिसमें 25 सदस्यों ने शिरकत की, इस बैठक में BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला भी वर्चुअली जुड़े.


न्यूट्रल वेन्यू पर होंगे मैच

मीटिंग के दौरान एशिया कप 2025 की मेजबानी भारत को दी गई. मीटिंग समाप्त होने के बाद BCCI के सूत्रों ने बताया कि, भारत इस टूर्नामेंट की मेज़बानी दुबई में करेगा. पाकिस्तान से बढ़ते तनाव के बीच दोनों देशों ने आपसी सहमति बनाई थी, जिसके अनुसार दोनों देश 2027 तक अपने सभी मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेंगे.

इस साल फरवरी में हुए चैंपियंय ट्रॉफी के मैच भी न्यूट्रल वेन्यू पर खेले गए थे. उस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान ने की थी. भारत ने फाइनल में न्यू-जीलैंड को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी.


एशिया कप में भारत का रहा है दबदबा

एशिया कप में भारत का दबदबा रहा है, 1984 में शुरू हुए इस बहुप्रतिक्षित टूर्नामेंट को भारत ने 8 बार अपने नाम किया है. दूसरे नंबर पर श्रीलंका है जिसने छह बार ट्रॉफी अपने नाम की है. पाकिस्तान की टीम ने भी दो बार इस ट्रॉफी को जीतने में सफल हुई है.


2013 से नहीं खेली है द्वीपक्षीय सीरीज़

गौरतलब है कि साल 2008 में हुए मुंबई हमले के बाद से ही दोनों देश एक दूसरे के साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलते और सिर्फ ICC या ACC टूर्नामेंट्स में ही एक दूसरे के साथ खेलते नजर आते हैं. भारतीय टीम ने आखिरी बार साल 2008 में पाकिस्तान का दौरा किया था तो वहीं पाकिस्तानी टीम 2013 में आखिरी बार भारतीय जमीन पर द्वीपक्षीय सीरीज खेलने आई थी.


यह भी पढ़ें : रूसी सेना में फंसे भारतीयों के लिए संसद में गरजे संत सीचेवाल, सरकार से मांगा जवाब

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button