
F-35B Kerala : पिछले महीने से केरल के तिरूवनंतपुरम एयरपोर्ट पर फंसे ब्रिटिश रॉयल नेवी के लड़ाकू विमान F-35B लाइटनिंग मरम्मत के बाद मंगलवार कोे वापस लौट गया. ये विमान 14 जून से हवाई अड्डे पर खड़ा था. तकनाकी खराबी के कारण इसकी आपात लैंडिंग कराई गई थी.
स्टील्थ तकनीक वाला उन्नत लड़ाकू विमान
बता दें की F-35B लाइटनिंग विमान स्टील्थ तकनीक से लैस दुनिया के सबसे उन्नत लड़ाकू विमानों में से एक है. अमेरिकी कंपनी लॉकहीड मार्टिन द्वारा बनाए गए इस विमान की कीमत 11 करोड़ अमेरिकी डॉलर से ज्यादा है और पिछले कुछ सालों से अमेरिकी रक्षा निर्यात का अहम हिस्सा रहा है. मौजूदा समय में ब्रिटेन की सेना के बेड़े में 38 F-35B लाइटनिंग विमान हैं.
ऑस्ट्रेलिया के डार्विन ले जाया गया विमान
सूचना के अनुसार विमान ने मरम्मत के बाद मंगलवार सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर उड़ान भरी. सूचना यह भी है कि विमान को ऑस्ट्रेलिया के डार्विन ले जाया गया है. इससे पहले सोमवार को ही विमान को हैंगर से बाहर निकाल दिया गया था जहां उसकी मरम्मत की गई थी.
पिछले महीने से केरल में फंसा था विमान
गौरतलब है कि गत 14 जून से ही रॉयल ब्रिटिश नेवी के कैरियर स्ट्राइक ग्रुप का यह विमान तकनीकी खराबी के कारण तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर खड़ा था. रॉयल नेवी के एचएमएस प्रिंस ऑफ वेल्स नामक युद्धपोत से उड़ान भरने के बाद विमान में तकनीकी समस्या आ गई थी और इसे तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर मोड़ दिया गया था. जमीन पर खड़े विमान में कुछ और खराबी आने के बाद इंग्लैंड के इंजिनियर विमान की मरम्मत के लिए भारत आए थे. इससे पहले भारत के विमान को हैंगर में रखने वाले प्ररस्ताव को ठुकरा दिया था.
यह भी पढ़ें : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का चौंकाने वाला इस्तीफा – असली वजह जानकर रह जाएंगे दंग!
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप