जब से जोंटी रोड्स ने मुंबई को छोड़ा, तब से बिगड़े टीम के हालात

Share

आईपीएल 2023 में कई रिकार्ड बन रहे और ध्वस्त भी हो रहा है, मुंबई और बैंगलोर के बीच हुए मैच में मुंबई के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी करने की प्रयास किया, लेकिन इस प्रयास को खुद उन्हीं की टीम के खिलाड़ियों ने नाकाम कर दिया, खिलाड़ियों ने मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के पास अपना सिर पकड़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं छोड़ा।

डु प्लेसिस का कैच महंगा साबित

मुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया, इसके बाद आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली 1 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन नेहल वढेरा ने जेसन बेहरेनडॉर्फ की पहले ओवर की चौथी गेंद पर कप्तान फाफ डु प्लेसिस का आसान कैच नहीं छोड़ा होता, तो स्कोर कुछ और हो सकता था. फाफ डु प्लेसिस ने गेंद को हवा में खेला।

लेकिन वढेरा यह आसान कैच नहीं ले सके और फाफ को जीवनदान मिल गया. हालांकि, अगली ही गेंद पर बेहरेनडॉर्फ ने विराट को 1 रन पर आउट कर मुंबई को पहली सफलता दिलाई, मगर डु प्लेसिस का कैच महंगा साबित हुआ।

उन्होंने 41 गेंदों में 65 रनों की पारी खेली, उन्होंने दूसरे विकेट के लिए ग्लेन मैक्सवेल के साथ 120 रनों की साझेदारी की और RCB के लिए एक बड़ा टोटल बनाने के लिए मंच तैयार किया।

खिलाड़ी आसान से कैच छोड़

मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी यहीं नहीं रुके. मैच के 17वें ओवर में भी ऐसी ही गलती हुई, दिनेश कार्तिक और केदार जाधव आखिरी 5 ओवरों में रन रेट बढ़ाने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान क्रिस जॉर्डन की गेंद पर कैमरन ग्रीन ने दिनेश कार्तिक का आसान सा कैच टपका दिया. वहीं कार्तिक ने 17 गेंदों में 30 रन बनाकर आरसीबी को 200 के करीब पहुंचाया। दूसरी ओर, क्रिकेट फैंस का कहना है कि जब से जोंटी रोड्स ने मुंबई इंडियंस से नाता तोड़ा है, तब से कप्तान रोहित शर्मा अपना सिर पकड़ रहे हैं, क्योंकि उनके खिलाड़ी आसान से कैच छोड़ रहे हैं।

फील्डिंग कोच जोंटी रोड्स पर फ्रैंचाइजी का बयान

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और फील्डिंग कोच जोंटी रोड्स ने 9 सीजन एक साथ बिताने के बाद 5 बार की इंडियन प्रीमियर लीग चैंपियन मुंबई इंडियंस से साल 2017 में नाता तोड़ लिया था।

फ्रैंचाइजी के एक बयान के अनुसार, रोड्स का आगे बढ़ने का फैसला, तब आया जब वह निजी व्यावसायिक उपक्रमों पर अधिक समय बिताना चाहते थे. रोड्स की जगह न्यूजीलैंड के जेम्स पैमेंट ने ली, जिन्होंने 2014 सीएलटी20 में नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स को कोचिंग दी थी, जोंटी की गिनती दुनिया के टॉप फील्डर्स में की जाती है।