Election: छत्तीसगढ़ में खत्म हुआ चुनावी प्रचार, सीएम बघेल ने पोते के साथ की चहलकदमी

Share

CG Election: छत्तीसगढ़ में भी अब चुनावी प्रचार का शोर थम गया है। 17 नवंबर को छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण 70 सीटों पर मतदान होगा। जिसे लेकर प्रदेश में तबाड़-तोड़ प्रचार किया गया। राजनीतिक दलों की तमाम रैलियों और सभाओं और  रोड सो के बाद अब राज्य में अब प्रचार प्रसार का ये शौर खत्म हो गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट किया और लिखा कि ‘आज लगातार चुनाव प्रचार और रोड शो के बाद जब घर पहुंचा तो अभी हाल-हाल स्वयं चलना सीखे पोते विवांश आज मेरे कैप्टन बन गए और स्वयं मेरी उंगली पकड़कर मुझे चलाया। चहलकदमी ने मेरी पूरी थकान मिटा दी।’

वहीं, पूर्व सीएम और बीजेपी नेता रमन सिंह जनसंपर्क करने में जुटे हुए हैं। जनसंपर्क के दौरान रमन सिंह ने कहा कि दूसरे चरण का चुनाव 17 नवंबर को होगा। 70 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। मैं सभी मतदाताओं से आग्रह करता हूं कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें और एक राज्य बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। राज्य और देश में अच्छी सरकार का चयन करें।’

ये भी पढ़ें:MP Election: थमा चुनावी प्रचार का शोर, 230 सीटों के लिए 2533 प्रत्याशी मैदान में, कल होगा मतदान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *