प्रधानमंत्री मोदी ने दोनों सांसदों का पूछा हाल, आरएमल के डॉक्टर ने दी जानकारी

Delhi : पीएम मोदी ने दोनों सांसदों का पूछा हाल
Delhi : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा भीमराव आंबेडकर पर दिए गए बयान को लेकर गुरुवार को हो रहे प्रोटेस्ट के वक्त बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपुत घायल हो गए। जिसके बाद उन्हें आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं सर पर चोट ज्यादा लगने की वजह से उनको फिलहाल आईसीयू में रखा गया है।
पीएम मोदी ने दोनों घायल सांसदों से की बात
वहीं आरएमएल अस्पताल के एमएस डॉ. अजय शुक्ला ने बताया कि पीएम मोदी ने फोन करके दोनों सांसदों की स्थिति के बारे में जानकारी ली और उनसे बात की। उन्होंने उन्हें यह समझाने की भी कोशिश की कि वे चिंता न करें, वे ठीक हो जाएंगे। वहीं डॉक्टर ने कहा कि वे अब बेहतर लग रहे हैं और टेस्ट किए जा रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी दोनों सांसदों से राममनोहर लोहिया अस्पताल में जाकर मुलाकात की और उनका हाल जाना। शिवराज सिंह ने कहा कि आज मर्यादा की धज्जियां उड़ाई गई हैं। राहुल गांधी की गुंडागर्दी का दूसरा उदाहरण नहीं मिलेगा क्या? अब ऐसे सांसदों को पीटा जाएगा। ऐसा आचरण आज तक भारत के संसदीय इतिहास में नहीं देखने को मिला है।
किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी पर हमला करने का लगाया आरोप
आपको बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा भीमराव आंबेडकर पर दिए गए बयान को लेकर संसद के बाहर हो रहे प्रोटेस्ट के दौरान बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपुत घायल हो गए। जिस वजह से तनाव बढ़ गया है। सांसद ने बताया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया, जिससे प्रताप सारंगी को चोटे आईं। वहीं केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी पर प्रोटेस्ट के दौरान दो बीजेपी सांसदों पर हमला करने का आरोप लगाया है। जिसका कांग्रेस ने खंडन किया है।
यह भी पढ़ें : Punjab : डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों को किया संबोधित, पंजाब पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकताओं के बारे में की बात
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप