
Kendriya Vidyalaya in Bihar : विधानसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने बिहार के लिए एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है, जिसके तहत राज्य में 19 नए केंद्रीय विद्यालय खोले जाएंगे. यह निर्णय केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा हाल ही में मंजूर किया गया है. इस बारे में जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इन स्कूलों की स्थापना से बिहार के शिक्षा ढांचे को मजबूती मिलेगी और छात्रों को बेहतर शैक्षणिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी.
सरकार के इस कदम से राज्य के आकांक्षी जिलों को भी सीधा लाभ मिलेगा, जिससे वहां के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अवसर प्राप्त हो सकेगा.
इन नए केंद्रीय विद्यालयों की स्थापना राज्य के विभिन्न जिलों में की जाएगी, जिनमें सीतामढ़ी, कटिहार, मधुबनी, शेखपुरा, मधेपुरा, पटना, अरवल, पूर्णिया, भोजपुर, मुजफ्फरपुर, मुंगेर, दरभंगा, भागलपुर, नालंदा और गया शामिल हैं.
कहां-कहां स्थापित किए जाएंगे स्कूल:
- पकटोला (सीतामढ़ी)
- आईटीबीपी कटिहार (कटिहार)
- भभुआ (कैमूर)
- झंझारपुर (मधुबनी)
- मधुबनी शहर
- शेखोपुरसराय (शेखपुरा)
- जमुआरा और कटनीकोल (शेखपुरा)
- मधेपुरा
- वाल्मी (पटना)
- अरवल
- पूर्णिया
- आरा (भोजपुर)
- बेला औद्योगिक क्षेत्र (मुजफ्फरपुर)
- मुंगेर
- दीघा (पटना)
- दरभंगा (एम्स क्षेत्र)
- भागलपुर
- बिहारशरीफ (नालंदा)
- बोधगया (गया)
इन विद्यालयों की स्थापना से राज्य के बच्चों को न केवल बेहतर शैक्षणिक माहौल मिलेगा, बल्कि शिक्षा के स्तर को भी नई दिशा मिलने की उम्मीद है. केंद्र सरकार का यह निर्णय बिहार के समग्र विकास में एक अहम कदम माना जा रहा है, खासकर तब जब राज्य चुनावी दौर में है.
यह भी पढ़ें : फिर हार गया पाकिस्तान: एशिया कप ट्रॉफी विवाद खत्म, भारत को जल्द सौंपी जाएगी खिताबी ट्रॉफी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप