Bihar Politicas: नीतीश कुमार के इस्तीफे पर शरद पवार का पहला बयान, कहा- ‘नीतीश कुमार को जनता…’
Bihar Politicas: बिहार में सीएम के इस्तीफे का बाद भूचाल मची हुई है। नीतीश कुमार के इस फैसले से विपक्ष भी हैरान रह गया। बता दें, कि सीएम नीतीश कुमार के इस्तीफे पर विपक्ष की ओर से प्रतिक्रियाएं आ रही है। वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के दिग्गज नेता शरद पवार (Sharad Pawar) काफी हैरान हैं। और उन्होंने इसके लिए नीतीश कुमार की आलोचना भी की है।
(NCP)के मुखिया शरद पवार इस बात से आश्चर्य में हैं कि आखिर नीतीश कुमार का हृदय परिवर्तन कैसे हुआ। और ऐसा क्या हुआ कि आगामी Bihar Politicas लोकसभा चुनावों में BJP का मुकाबला करने के लिए इंडिया ब्लॉक को अस्तित्व में लाने वाले नीतीश कुमार ने बीजेपी का ही हाथ थाम लिया।
जनता सिखाएगी सबक – शरद पवार
हालांकि शरद पवार ने बिहार में महागठबंधन को खत्म करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला किया। कहा “वह बीजेपी के खिलाफ इंडिया ब्लॉक (INDIA Alliance) पर काम कर रहे थे। लेकिन मुझे नहीं पता कि अचानक क्या हुआ जो वह बीजेपी के साथ चले गए। भविष्य में जनता उन्हें उनकी भूमिका के लिए सबक जरूर सिखाएगी.”
‘पहले कभी नहीं देखी ऐसी स्थिति’
वहीं एक न्यूज़ एजेंसी से बातचीत के दौरान शरद पवार ने कहा कि “इतने कम समय में पटना में जो कुछ भी हुआ, ऐसी स्थिति पहले कभी नहीं दिखी है। आज भी मुझे याद है कि यह नीतीश कुमार ही थे जिन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी से मुकाबला करने के लिए महागठबंधन की पहल की थी और सभी गैर-भाजपा दलों को पटना बुलाया था। लेकिन पिछले 10-15 दिनों में ऐसा क्या हुआ कि उन्होंने इस विचारधारा को छोड़ दिया और बीजेपी में शामिल होकर सरकार बना ली.”
कांग्रेस ने नीतीश कुमार पर कसा तंज
गौरतलब है कि नीतीश कुमार के बीजेपी के साथ हाथ मिलाने पर इंडिया ब्लॉक में शामिल दूसरे दलों के नेता ने बिहार के सीएम पर जमकर निशाना साधा है। बता दें, कि कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि, “यह स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा से डरे हुए थे, जो बिहार में प्रवेश करने वाली है।
बिहार के लोग विश्वासघात के इस एक्सपर्ट और उन्हें अपने इशारों पर नचाने वालों को माफ नहीं करेंगे.” कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि वे जानते थे कि नीतीश कुमार दल बदल सकते हैं। देश में ‘आया राम, गया राम’ जैसे कई लोग हैं.”
(TMC) और सपा ने भी की आलोचना
इसी के साथ टीएमसी ने कहा कि, “यह नया नहीं है। नीतीश कुमार राजनीतिक कलाबाजियों के लिए ही जाने जाते हैं। और जनता इस तरह के अवसरवाद का जवाब देगी।” समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट में कहा, “बीजेपी कभी इतनी कमजोर नहीं हुई जितनी आज हो गई है।
और आज विश्वासघात का एक नया रिकॉर्ड बन गया है.” वहीं दूसरी तरफ एआईएमआईएम (AIMIM)अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “तीनों दलों (जेडी(यू), राजद और बीजेपी) ने मिलकर बिहार के लोगों को उन मुद्दों पर धोखा दिया है जिनके बारे में उन्होंने बात की थी.”
Hindi Khaber App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर