सीएम धामी ने किया ‘मड बाथ’, मृदा चिकित्सा का लिया लाभ

चंपावत के टनकपुर में सूर्योदय सेवा समिति ने इंटरनैशनल नेचुरोपैथी और योग कांफ्रेन्स का आयोजन किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी योग कांफ्रेस में शामिल हुए। कांफ्रेंस से पहले सीएम धामी ने मृदा चिकित्सा पद्धति का लाभ लिया। मुख्यमंत्री ने पूरे शऱीर पर मिट्टी का लेप लगाकर दूसरों को भी इस प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति का लाभ लेने को प्रेरित किया।
इसके बाद सीएम धामी योग कांफ्रेंस में पहुंचे जहां उन्होंने सभी लोगों को राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस की शुभकामना दी। सीएम ने कहा कि उत्तराखण्ड ऋषियों ,तपस्वियों, योग और अध्यात्म की भूमि है। हमारी पारंपरिक जीवन पद्धति हमें निरोगी जीवन जीने की राह दिखाती है। सीएम ने कहा कि ये पद्धति कितनी प्रभावी है इसे सबने कोरोना काल में महसूस किया। वैक्सीन आने से पहले इसी परंपरागत जीवन पद्धति और योग ने हमें जीने की राह दिखाई।