
‘Bharat band’ in Bihar : पूरे बिहार में दलित संगठनों द्वारा किए गए भारत बंद के आह्वान का व्यापक असर देखने को मिला है. पटना में जहां पुलिस को प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए लाठियां भांजनी पड़ीं तो वहीं बिहार के अन्य जिलों में भी दलित समाज ने प्रदर्शन किया. इस दौरान अधिकांश जगह पर बाजार बंद नजर आए.
पूर्वी चंपारण में चौराहे सुनसान
पूर्वी चम्पारण जिले में बखरी, मधुबन, ढाका भी बंद रहा। बंद के दौरान मुख्य बाजार के चौराहे सुनसान नजर आए। पताही के मुख्य चौराहे थाना चौंक, ब्लॉक रोड सहित सभी चौराहों पर सन्नाटा छाया रहा। मोतिहारी मे भी कचहरी चौक, बलुआ चौक, छतौनी चौक व मिना बाजार में भी दुकाने बंद रहीं। सुरक्षा व्यवस्था के खास इंतजाम किए गए और पुलिस प्रशासन की ओर से जगह जगह पुलिस बल तैनात किया गया.
बक्सर में रेल यातायात प्रभावित
बक्सर में भीम आर्मी द्वारा सड़क और रेल मार्ग दोनों को प्रभावित किया गया. प्रदर्शनकारियों ने रेलवे ट्रैक को जाम किया जिसकी वजह से फरक्का एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ. वहीं दूसरी तरफ जिला मुख्यालय के अंबेडकर चौक के समीप न्यायालय की तरफ जा रहे एक न्यायिक पदाधिकारी के वाहन को भी रोक दिया. न्यायिक पदाधिकारी न्यायालय न जाकर वापस अपने आवास को चले गए.
जहानाबाद में पुलिस और प्रदर्शनकारियों में हल्की झड़प
जहानाबाद में बंद के दरमियान बंद समर्थकों और पुलिस में हल्की झड़प की ख़बर है. अरवल मोड़ पर बंद समर्थकों के पुलिस के समझाने के बाद भी न मानने पर पुलिस ने उन्हें खदेड़ा. कई लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है.
सीतामढ़ी में मेडिकल सेवाओं को नहीं किया बाधित
सीतामढ़ी में सुबह से ही आरक्षण बचाओ संघर्ष मोर्चा के सदस्य सड़कों पर पहुंच गए और पूरी तरह शहर में चक्का जाम कर दिया। हालांकि इस दौरान मेडिकल सेवा को बाधित नहीं किया गया ,सड़क से गुजरने वाली एंबुलेंस सेवा को नहीं रोक गया।
नालंदा में उग्र आंदोलन की चेतावनी
नालंदा में बिंद, अस्थावां देवीसराय मोड़ व अन्य जगहों पर लोगों द्वारा वाहनों का आवागमन भी प्रभावित किया। द ग्रेट भीम आर्मी, आरक्षण बचाओ, संविधान बचाओ संघर्ष समिति, ऑल बिहार अंबेदकर कल्याण संघ समेत कई संगठनों के लोगों ने कहा कि यदि उनके अधिकारों को छीना जाएगा तो और उग्र आंदोलन करेंगे।
मधुबनी, छपरा और नवादा में यह रहा हाल
मधुबनी में आरक्षण समर्थकों ने मधुबनी स्टेशन चौक को जाम कर आवागमन बाधित कर दिया। बंद समर्थकों ने एम्बुलेंस सिहित अन्य अनिवार्य सेवाओं को बहाल रखा।
छपरा में भारत बंद के आह्वान को कई राजनीतिक पार्टियों का भी समर्थन मिला। बंद समर्थकों ने सड़क को जाम कर दिया। जिसके कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई है। आने जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
नवादा में शहर के बाजार पूरी तरह से बंद रहे. प्रदर्शनकारियों ने प्रजातंत्र चौक को घंटो जाम रखा. पटना रांची रोड मार्ग सद्भावना चौक को जाम किया गया.
यह भी पढ़ें : Bharat Band: पटना में भारत बंद के दौरान बवाल, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर किया लाठीचार्ज
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप








