
Thai-Cambodia Tension : भारत-पाक में संघर्ष के बीच एशिया में एक नई जंग की शुरूआत हो गई है. ये जंग थाईलैंड और कंबोडिया के बीच शुरू हुई है. दरअसल दोनों देशों की सेनाओं के बीच बार्डर पर संघर्ष की खबर आ रही है. गुरूवार को बार्डर के पास प्रसात ता मुएन थॉम इलाके में दोनों देशों की सेनाएं आपस में भिड़ गई, दोनों देशों ने इस घटना की पुष्टि कर दी है.
पहले भी होता रहा है आमना-सामना
जिस जगह दोनों देशें की सेनाओं के बीच संघर्ष हुआ है वह सुरिन प्रांत में है, जिसपर कंबोडिया अपना दावा करता है. ये क्षेत्र दोनों देशों के बीच वर्षों से विवाद की वजह रहा है. और अक्सर दोनों देश इसको लेकर आमने-सामने आते रहें हैं. मौजूदा झड़प में दो सैनिकों के घायल होने की खबर है.
राजनयिक संबंधों में पड़ी खटास
गौरतलब है कि इसी महीने थाईलैंड में एक सुरंग में हुए धमाकों के बाद से दोनों देशों में तनाव की स्थिती बढ़ गई थी जिसके बाद दोनों देशों के राजनयिक संबंधों में भी कमी आ गई थी, जिससे जंग की आशंका बढ़ गई थी.
मंदिर रहा है दशकों पुराने संघर्ष की वजह
लगभग एक दशक से दोनों देशों के बीच चल रहे संघर्ष का मुख्य कारण मोआन थॉम मंदिर है. दरअसल, सीमा के विभाजन के बाद से ही ये मंदिर कंबोडिया की सीमा में है जिसको लेकर थाईलैंड नाराज़गी जताता रहा है. थाई सेना के मुताबिक गुरूवार को मंदिर के पास कंबोडियाई सेना ने विवादित मंदिर के पास सैन्य गतिविधियां तेज़ कर दी और थाई सैन्य ठिकानों पर गोलीबारी भी की. पलटवार करते हुए कंबोडिया ने थाई सेना के आरोपों को निराधार बताते हुए क्षेत्र में घुसपैठ का आरोप लगाया है.
यह भी पढ़ें : Anil Ambani के 35 ठिकानों पर ED का छापा! हजारों करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग का खुलासा? जानें पूरा मामला
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप