Bangladesh : बांग्लादेश में एक और हिंदू की हत्या का मामला सामने आया है। कट्टरपंथी नोमन मियां ने अपने शॉटगन से गोली मारकर बजेंद्र बिस्वास की हत्या कर दी है। बीते 12 दिनों में बांग्लादेश में हिंदू की हत्या की यह तीसरी घटना है। इसी मयमनसिंह जिले में कुछ दिन पहले दीपू चंद्र दास की पीट-पीटकर हत्या के बाद पेड़ से बांधकर जला दिया गया था। आरोपी नोमान मियां सुनामगंज जिले के ताहिरपुर थाना क्षेत्र का निवासी है।
आरोपी को किया गया गिरफ्तार
बजेंद्र की उम्र 42 साल थी। बांग्लादेशी रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये वारदात सुल्ताना स्वेटर्स लिमिटेड फैक्ट्री के अंदर सोमवार शाम को करीब 6:30 बजे हुई। बजेंद्र बिस्वास पुत्र पवित्र बिस्वास सिलहट सदर उपजिला के कादिरपुर गांव के रहने वाले थे। आरोपी नोमन मियां (29) को गिरफ्तार कर लिया गया है।
अचानक कर दिया फायर
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आरोपी नोमान मियां और बजेंद्र बिस्वास एक साथ बैठे थे, अचानक नोमान ने अपनी गन से बजेंद्र पर फायरिंग कर दी। गोली उनकी बाईं जांघ पर लगी, जिससे काफी खून बहने लगा। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ें- शहर में बड़ा ट्रेन हादसा, 13 की मौत, 90 घायल, 250 यात्री थे सवार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप









