
Yuzvendra Chahal divorce : भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की जोड़ी इन दिनों काफी चर्चा में है. दिसंबर 2020 में दोनों ने गुड़गांव में एक निजी समारोह में शादी की थी, लेकिन शादी के महज पांच सालों के भीतर ही दोनों के रिश्ते बिगड़ गए, जिसकी वजह से इस साल मार्च में दोनों का तलाक भी हो गया. धनश्री से अपने रिश्ते पर चहल काफी दिनों तक शांत रहे, लेकिन अब उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ ली है और कई खुलासे किए हैं.
चहल ने तलाक पर तोड़ी चुप्पी
अपने वैवाहिक जीवन पर बात करते हुए युजवेंद्र चहल ने कई राज़ खोले. इस शादी में क्या-क्या गड़बड़ियां हुई, चहल ने इस बारे में खुलकर बात की है. युजवेंद्र चहल ने कहा, ‘रिश्ता एक समझौते की तरह होता है. अगर एक नाराज होता है, तो दूसरे को सुनना पड़ता है. कभी-कभी हम दोनों का नेचर आपस में मेल नहीं करता था. मैं इंडियन टीम में था और वह अपना काम करती थी. रिश्ते के बारे में सोचने का समय नहीं बचा था. हर किसी को अपने अनुसार अपनी ज़िदगी जीने का अधिकार होता है. और एक पार्टनर के तौर पर आपको साथ देना होता है. यही सोचकर मैने यह फैसला लिया.
सुसाइड करना चाहते थे चहल
चहल ने एक इंटरव्यू में बताया कि तलाक की अफवाहें और धोखाधड़ी के आरोप जब इस साल की शुरुआत में सामने आए, तो उनका मानसिक स्वास्थ्य बुरी तरह प्रभावित हुआ. उन्होंने कहा, मैं अपनी जिंदगी से थक गया था. मैं 40-45 दिनों तक रातों को सो नहीं पाता था, सिर्फ 2 घंटे की नींद लेता था. मैं घंटों रोता था और मेरे मन में सुसाइड करने के विचार आते थे.
आरोपों का असर
धोखाधड़ी के आरोपों ने चहल की छवि को नुकसान पहुंचाया है. इन आरोपों ने उनके करियर और निजी जिंदगी दोनों पर गहरा असर डाला है. उन्होंने कहा कि मैंने कभी किसी को धोखा नहीं दिया, मेरे जैसे आदमी मिलना भी मुश्किल है. इन्होंने अपने क्रिकेट नहीं खेल पाने का कारण अपनी नीजि जीवन बताया और खेल से ब्रेक लेने की जरूरत महसूस की है.
यह भी पढ़ें : CM नायब सिंह सैनी ने किसान कल्याण और बुनियादी ढांचे समेत कई योजनाओं को दी मंजूरी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप