Biharबड़ी ख़बरराजनीति

‘उनके बीच स्वार्थ के आधार पर…’ इंडिया गठबंधन को लेकर बोले उपेन्द्र कुशवाहा

Upendra Kushwaha on India alliance : इंडिया गठबंधन को लेकर मतभेद की खबरें चर्चा में हैं। इसी पर ही नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में RLM के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा का बयान आया है। इसके साथ ही उन्होंने तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा है। उपेन्द्र कुशवाहा ने गुरुवार को कहा कि उनके बीच स्वार्थ के आधार पर मित्रता है। अलग-अलग पार्टी के नेता अलग-अलग बयान देते हैं।

https://twitter.com/ANI/status/1877264489206395074

RLM के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि INDIA गठबंधन में जो भी पार्टियां हैं, उनके बीच स्वार्थ के आधार पर मित्रता है। अलग-अलग पार्टी के नेता अलग-अलग बयान देते हैं इसलिए स्वाभाविक तौर पर वहां ‘सिर फुटव्वल’ की स्थिति है।

तेजस्वी यादव पर साधा निशाना

राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर उन्होंने कहा, जहां तक JDU का मामला है तो वो कोई मुद्दा ही नहीं है। नीतीश कुमार कई बार कह चुके हैं कि वे NDA में हैं और वे NDA के साथ ही रहेंगे। इसमें कोई दो राय नहीं है। (INDIA)महागठबंधन का सवाल है तो उसमें एक तरफ लालू यादव का बयान आता है कि ममता बनर्जी को INDIA गठबंधन का नेतृत्व देना चाहिए और दूसरी तरफ तेजस्वी यादव कहते हैं कि INDIA गठबंधन है ही नहीं…

यह भी पढ़ें : अरविंद केजरीवाल ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, जाट समाज को लेकर प्रधानमंत्री और गृहमंत्री पर जमकर साधा निशाना

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button