अरविंद केजरीवाल ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, जाट समाज को लेकर प्रधानमंत्री और गृहमंत्री पर जमकर साधा निशाना

Arvind Kejriwal PC :

Arvind Kejriwal PC : अरविंद केजरीवाल ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, जाट समाज को लेकर प्रधानमंत्री और गृहमंत्री पर जमकर साधा निशाना

Share

Arvind Kejriwal PC : दिल्ली विधानसभा चुनाव नजदीक है, जिसको लेकर सभी पार्टियां एक दूसरे पर हमलावर हैं। इसी बीच अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी ने दिल्ली के जाटों के साथ धोखा किया है। जब राजस्थान के जाटों को केंद्र की OBC लिस्ट के तहत आरक्षण दिया जाता है तो फिर दिल्ली के जाटों को क्यों नहीं दिया जाता है। इसके अलावा, केजरीवाल ने इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी भी लिखी।

बता दें कि आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार (9 जनवरी) को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली के जाट समाज को केंद्र की OBC लिस्ट में शामिल करने का मुद्दा उठाया और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान केजरीवाल ने कहा, दिल्ली में ओबीसी दर्जा प्राप्त जाटों व सभी अन्य जातियों को केंद्र की ओबीसी लिस्ट में शामिल किया जाए।

उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दिल्ली के जाट समाज के साथ प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और बीजेपी ने बहुत बड़ा धोखा किया है। दिल्ली सरकार की एक OBC लिस्ट है उसमें जाट समाज का नाम आता है, लेकिन केंद्र की लिस्ट में नहीं आता।

कॉलेज, यूनिवर्सिटी में दिल्ली के जाट समाज को आरक्षण नहीं मिलता

केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार के किसी कॉलेज, यूनिवर्सिटी या संस्था में दिल्ली के जाट समाज को आरक्षण नहीं मिलता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को दिल्ली के जाटों की याद चुनाव से पहले आती है। दिल्ली के अंदर राजस्थान के जाट समाज को आरक्षण मिलता है लेकिन दिल्ली के जाट समाज को आरक्षण नहीं मिलता दिल्ली की स्टेट ओबीसी लिस्ट में पांच और जातियां हैं, जो केंद्र की ओबीसी लिस्ट में नहीं है।

केजरीवाल ने जाट समाज को लेकर पीएम को लिखी चिट्ठी

केजरीवाल ने चिट्ठी में लिखा, मेरी दिल्ली के जाट समाज के कई प्रतिनिधियों से पिछले कुछ दिनों में मुलाकात हुई। इन सभी ने केंद्र की ओबीसी लिस्ट में दिल्ली के जाट समाज की अनदेखी किये जाने पर चिंता जाहिर की। जाट समाज के प्रतिनिधियों ने मुझे बताया कि आपने 26 मार्च 2015 को दिल्ली के जाट समाज के प्रतिनिधियों को अपने घर बुलाकर ये वादा किया था कि जाट समाज, जो दिल्ली की ओबीसी लिस्ट में है, उसे केंद्र की ओबीसी लिस्ट में भी जोड़ा जाएगा ताकि उन्हें दिल्ली में मौजूद केंद्र सरकार के कॉलेजों और नौकरियों में आरक्षण का लाभ मिल सके। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

अमित शाह ने बुलाई थी मीटिंग

फिर 8 फरवरी 2017 को श्री अमित शाह जी ने यूपी चुनाव से पहले चौधरी बीरेन्द्र सिंह जी के घर पर दिल्ली और देश के जाट नेताओं की मीटिंग बुलाई और उनसे वादा किया कि स्टेट लिस्ट में जो ओबीसी जातियां हैं उनको केंद्र की लिस्ट में जोड़ा जाएगा। 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली में फिर बीजेपी सांसद श्री प्रवेश वर्मा के आवास पर अमित शाह जी जाट नेताओं से मिले और उन्होंने फिर वादा किया कि दिल्ली के जाट समाज को केंद्र की ओबीसी लिस्ट में शामिल किया जाएगा लेकिन चुनाव के बाद इस पर कोई काम नहीं हुआ।

10 साल में चार बार जाट नेताओं को आश्वासन दिया गया

उन्होंने आगे कहा, इस तरह से 10 सालों में चार बार जाट नेताओं को बुलाकर आश्वासन दिया गया, लेकिन आरक्षण नहीं दिया गया। ये भद्दा मजाक है, इन्हें सिर्फ चुनाव के समय ही जाटों की याद आती है। अगर प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ही झूठ बोलेंगे तो कैसे होगा? कल मैंने प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखकर उनके वादों को याद दिलाया है। दिल्ली में राजस्थान के जाटों को तो आरक्षण मिलता है लेकिन दिल्ली वालों को नहीं मिलता है।

केजरीवाल ने PM को लिखी चिट्ठी

दिल्ली के जाट समाज को केंद्र की OBC लिस्ट में शामिल करने को लेकर अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है।

  • चिट्ठी में केजरीवाल ने लिखा, आपने दिल्ली के जाट समाज को धोखा दिया है। दिल्ली में OBC दर्जा प्राप्त जाटों व सभी अन्य जातियों को केंद्र की OBC लिस्ट में शामिल किया जाए।
  • केंद्र सरकार ने 10 साल से जाट समाज को OBC आरक्षण के नाम पर धोखा दिया है।
  • आपने 2015 में जाट समाज के नेताओं को घर बुलाकर वादा किया था कि दिल्ली के जाट समाज को केंद्र की OBC लिस्ट में शामिल किया जाएगा।
  • 2019 में अमित शाह जी ने जाट समाज को केंद्र की OBC लिस्ट में लाने का वादा किया था।
  • राजस्थान के जाट समाज के छात्रों को डीयू में रिजर्वेशन मिलता है तो दिल्ली के जाट समाज को क्यों नहीं मिलता ?
  • केंद्र की ओबीसी लिस्ट में न होने से दिल्ली के जाट समाज के हजारों बच्चों को डीयू में दाखिला नहीं मिलता है।
  • दिल्ली में ओबीसी लिस्ट में होने के बावजूद केंद्र सरकार के संस्थानों में जाटों को लाभ नहीं मिलने दे रही मोदी सरकार।

दिल्ली में कब होगा चुनाव

आपको बता दें कि चुनाव आयोग के द्वारा दिल्ली विधानसभा के चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। 5 फरवरी को वोटिंग होगी और 8 फरवरी को रिजल्ट सामने आएंगे। वहीं आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की सभी 70 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दी है। जबकि कांग्रेस और बीजेपी अभी भी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रही है।

यह भी पढ़ें : ICC Rankings : ICC ने टेस्ट रैंकिग की जारी, जानें क्या हुए बदलाव ?

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *