बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूर्व पीएम अटल जी को समर्पित यूट्यूब चैनल ‘कुछ यादें कुछ मुलाकातें’ का किया उद्घाटन

Share

नई दिल्ली: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी को समर्पित यूट्यूब चैनल ‘कुछ यादें कुछ मुलाकातें’ का उद्घाटन किया। इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि श्याम जाजू जी ने लंबे समय तक पार्टी के साथ काम किया है, आपके पास संस्मरणों की तिजोरी है। पार्टी के संस्कार और संस्मरण आप भाजपा कार्यकर्ताओं तक चैनल के माध्यम से डिजिटल रूप में पहुंचाएंगे। इससे भाजपा की कार्यशैली जनता और कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचेगी।

आगे नड्डा ने कहा कि आज श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि है। इस अवसर पर श्याम जाजू का यू-ट्यूब चैनल लॉन्च हो रहा है। जिसमें आज श्रद्धेय अटल जी के बारे में बता रहे हैं। भाजपा दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है। ऐसी पार्टी में बहुत सी गतिविधियां संस्कारों के आधार पर होती हैं। इस संस्कारों में से होते हुए बहुत से संस्मरणों के आधार पर भाजपा कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण हो, इसकी जरूरत महसूस होती है।

इसी के साथ BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने  ‘सदैव अटल’ स्मारक में श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की, और कहा कि भाजपा एक दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है। उन्होनें कहा कि हम सभी के प्रेरणा स्रोत, सुशासन के प्रणेता, ‘भारत रत्न’ पूर्व प्रधानमंत्री परम् श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की तृतीय पुण्यतिथि पर ‘सदैव अटल’ स्मारक में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। भाजपा को वटवृक्ष बनाने में आपका अमूल्य योगदान है, आप सभी कार्यकर्ताओं के हृदय में विराजमान हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *