Delhi : उपराज्यपाल से मिलकर आतिशी ने सरकार बनाने का दावा किया पेश
Claimed to form Government : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के उपराज्यपाल को अपना इस्तीफा दे दिया है. इसी के साथ AAP विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से विधायक दल की नेता चुनीं गई आतिशी ने उपराज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. उन्होंने इस संबंध में एक पत्र उपराज्यपाल को सौंपा है.
बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया. सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद अरविंद केजरीवाल ने इस बात का ऐलान कर दिया था कि वो दिल्ली के सीएम पद से इस्तीफा दे देंगे. साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि दिल्ली जनता जब उन्हें दोबारा चुनेगी उसी के बाद वो दोबारा सीएम की कुर्सी पर बैठेंगे.
वहीं केजरीवाल ने कहा था कि वो अब अपनी ईमानदारी का सबूत मांगने दिल्ली की जनता के बीच जाएंगे. पूछेंगे कि आप का बेटा गुनाहगार है या ईमानदार. वहीं विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद आतिशी ने कहा था कि कोई मुझे बधाई मत दीजिए. मुझे माला मत पहनाइए. यह दुख की घड़ी है. दिल्ली के चहेते अरविंद केजरीवाल सीएम पद से इस्तीफा दे रहे हैं.
AAP की विधायक दल की नेता आतिशी ने बताया कि AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया है। ये हमारे लिए और दिल्ली के लिए दुख का क्षण हैं..दिल्ली के लोग इस बात का प्रण ले रहे हैं कि आने वाले चुनाव में वे अरविंद केजरीवाल को फिर से मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं..जब तक चुनाव नहीं होता तब तक मुझे दिल्ली की जिम्मेदारी दी गई है…”
यह भी पढ़ें : Sports : चीन को उसी के घर में दी मात, भारतीय हॉकी ने पांचवीं बार जीता एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप