Sports : चीन को उसी के घर में दी मात, भारतीय हॉकी ने पांचवीं बार जीता एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब

Hockey Team won Final
Share

Hockey Team won Final : भारतीय हॉकी टीम ने इतिहास रच दिया है. टीम ने चीन को उसी के घर में फाइनल मुकाबले में धूल चटा दी है. इसी के साथ टीम ने रिकॉर्ड पांचवीं बार एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. भारतीय टीम ने फाइनल मुकाबले में 1-0 से शिकस्त दी है. यह मुकाबला चीन के हुलुनबुइर में खेला गया.

चीन के खिलाफ फाइनल मैच में उतरी भारतीय टीम को भी मेजबान टीम ने कड़ी टक्कर दी. दोनों टीमें गोल के लिए जूझती नजर आईं. एक समय तो लगा कि कई यह मैच टाई न हो जाए और इसका फैसला पेनाल्टी शूट आउट में न हो. भारत के लिए जीत का यह गोल चौथे क्वार्टर के दसवें मिनट में आया. भारतीय टीम के डिफेंडर जुगराज सिंह ने यह गोल दागा. इसी गोल के साथ भारतीय टीम की जीत की इबारत लिखी गई.

बता दें कि इससे पहले सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने साउथ कोरिया की टीम को 4-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था. वहीं अपने लीग मैचों में भी टीम का प्रदर्शन शानदार रहा था. टीम ने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान की टीम को भी मात दी थी.

यह भी पढ़ें : Delhi : अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के CM पद से दिया इस्तीफा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *