Delhi : अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के CM पद से दिया इस्तीफा

Kejriwal resign
Share

Kejriwal resign : अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के सीएम पद से इस्तीफा दे दिया. बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने जमानत मिलने के बाद दो दिन पहले इस बात की घोषणा कर दी थी. अब आज उन्होंने अपना इस्तीफा दिल्ली के LG को सौंप दिया है.

बता दें कि इस दौरान अरविंद केजरीवाल के साथ आम आदमी पार्टी की विधायक दल की नेता आतिशी सहित कई मंत्री मौजूद रहे. आज आतिशी को आम आदमी पार्टी की विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया था. खुद अरविंद केजरीवाल ने ही आतिशी का नाम प्रस्तावित किया था.

दिल्ली मंत्री एवं AAP नेता गोपाल राय ने कहा, “जेल से आने के बाद अरविंद केजरीवाल जी ने ये ऐलान किया था कि जब तक दिल्ली की जनता दोबारा अपना समर्थन देकर उन्हें नहीं जिताती है तब तक वह सीएम पद पर नहीं बैठेंगे। उसी ऐलान के तहत आज उन्होंने उपराज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा है। साथ ही साथ आज AAP विधायक दल की बैठक हुई थी बैठक में सर्वसम्मति से आतिशी जी को अपना विधानमंडल दल का नेता चुना गया…हमने उपराज्यपाल से निवेदन किया है कि जल्द से जल्द शपथ की तारीख सुनिश्चित करें जिसके तहत दिल्ली में आगे काम को बढ़ाया जा सके..’

खुद आतिशी ने लोगों से अपील की कि उन्हें बधाई न दी जाए और न उन्हें माला पहनाई जाए. आतिशी ने कहा कि यह दुख की घड़ी है कि दिल्ली के चहेते मुख्यमंत्री आज इस्तीफा दे रहे हैं.  

यह भी पढ़ें : स्वाति मालीवाल में जरा भी शर्म है तो राज्यसभा से इस्तीफ दे दें : दिलीप पांडे, विधायक, AAP

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें