बड़ी ख़बरराष्ट्रीयविदेश

India-New Zealand Relation : ‘खालिस्तान के मुद्दे पर किया सचेत’ जानें MEA ने क्या कहा ?

India-New Zealand Relation : पीएम मोदी और न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन के बीच मुलाकात हुई। दोनों नेताओं के बीच बैठक हुई। इसी क्रम में विदेश मंत्रालय में सचिव (पूर्व) जयदीप मजूमदार ने कहा कि खालिस्तान के बारे में मुद्दा सामने आया। हम अपने मित्रों को उनके देशों में भारत विरोधी तत्वों की गतिविधियों और आतंकवाद को महिमामंडित करने और हमारे राजनयिकों, हमारी संसद या भारत में हमारे कार्यक्रमों के खिलाफ हमलों की धमकी देने और अन्य लोकतांत्रिक स्वतंत्रता का दुरुपयोग करने के बारे में सचेत करते हैं, इसलिए इससे भी अवगत कराया गया। न्यूजीलैंड की सरकार ने अतीत में भी हमारी चिंताओं को ध्यान में रखा है।

‘पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन के दौरान…’

न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन की भारत यात्रा पर विदेश मंत्रालय में सचिव (पूर्व) जयदीप मजूमदार ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी के निमंत्रण पर न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन 16 से 20 मार्च तक आधिकारिक यात्रा पर हैं। प्रधानमंत्री के रूप में उनकी यह पहली भारत यात्रा है। वे इस वर्ष 10वें रायसीना डायलॉग के मुख्य अतिथि हैं और आज शाम को मुख्य भाषण देंगे। पिछले वर्ष भारत और न्यूजीलैंड के बीच कई उच्च स्तरीय संपर्क हुए हैं।

https://twitter.com/AHindinews/status/1901572825925988752

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री लक्सन ने प्रधानमंत्री मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में अपना तीसरा कार्यकाल जीतने पर टेलीफोन पर बधाई दी और प्रधानमंत्री मोदी ने इस वर्ष अक्टूबर में लाओस में पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री लक्सन से मुलाकात भी की। राष्ट्रपति ने पिछले वर्ष अगस्त में न्यूजीलैंड की बहुत सफल यात्रा की थी, प्रधानमंत्री लक्सन ने राष्ट्रपति से भी मुलाकात की थी।

यह भी पढ़ें : हरियाणा सरकार के बजट में AI, स्टार्टअप्स और रोजगार पर बड़ा फोकस

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button