Lok Sabha Election: 25 मई को दिल्ली में सार्वजनिक अवकाश, सभी बाजार रहेंगे बंद, इतने बजे से शुरू होंगी मेट्रो सेवाएं

Lok Sabha Election: 25 मई को दिल्ली में सार्वजनिक अवकाश, सभी बाजार रहेंगे बंद, इतने बजे से शुरू होंगी मेट्रो सेवाएं
Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए 25 मई को राष्ट्रीय राजधानी में मतदान किए जाएंगे. जिसको लेकर चुनाव आयोग और सरकार की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. दिल्ली सरकार ने मतदान के दिन यानी 25 मई को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है.
25 मई को बंद रहेगा बाजार
बता दें कि लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 25 मई को मतदान किए जाएंगे. जिसको लेकर सरकार ने दिल्ली में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. इस दिन दिल्ली में सभी बाजार बंद रहेंगे. साथ ही कर्मचारियों को वेतन सहित अवकाश मिलेगा. चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री ने व्यापारियों और सभी मार्केट संगठनों से बाजार बंद रखने का आह्वान किया है. सीटीआई के चेयरमैन बृजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल के अनुसार, लोकसभा चुनाव के कारण 25 मई को राजधानी दिल्ली के सभी बाजार बंद रहेंगे. साथ ही औद्योगिक क्षेत्रों में भी अवकाश रहेगा.
Lok Sabha Election: सुबह 4 बजे से शुरू होंगी मेट्रो सेवाएं
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 25 मई को डीएमआरसी ने मेट्रो के समय में बदलाव की घोषणा की है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन DMRC द्वारा जारी की गई आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक 25 मई को दिल्ली की सभी मेट्रो लाइनों पर मेट्रो ट्रेन की सेवाएं सुबह 4 बजे से शुरू हो जाएंगी. सभी लाइनों पर मेट्रो ट्रेनें सुबह 6 बजे तक 30 मिनट के अंतराल पर चलेंगी और सुबह 6 बजे के बाद पूरे दिन सामान्य मेट्रो ट्रेन सेवाएं चलेंगी.
ये भी पढें- बेंगलुरु के तीन बड़े होटलों को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप